संजीव सान्याल (Sanjeev Sanyal) को हाल ही में प्रधानमंत्री का आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है. इसकी घोषणा पैनल के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय (Bibek debroy) ने की है. आपको बता दें कि संजीव सान्याल प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और इतिहासकार हैं.
वे वर्तमान में वित्त मंत्रालय के प्रमुख आर्थिक सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं. वे 1990 के दशक से वित्तीय बाजारों के साथ काम कर रहे थे. ईएसी-पीएम में उनके शामिल होने से शीर्ष सलाहकार निकाय को सहायता मिलने की उम्मीद है. पैनल के अध्यक्ष देबरॉय ने ट्वीट किया कि हम ईएसी-पीएम के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में संजीव सान्याल का स्वागत करते हैं.
संजीव सान्याल के बारे में
संजीव सान्याल फरवरी 2017 में मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) में शामिल हुए थे. वे इससे पहले ड्यूश बैंक में वैश्विक रणनीतिकार एवं प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर रहे थे. सिंगापुर सरकार भी उनके काम के लिए सम्मानित कर चुकी है.
उन्हें सिंगापुर सरकार द्वारा भी वर्ल्ड सिटीज समिट 2014 में सम्मानित किया गया था. संजीव सान्याल बजट तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. संजीव सान्याल को साल 2010 में उन्हें वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की तरफ से ‘यंग ग्लोबल लीडर’ के सम्मान से सम्मानित किया गया था.
संजीव सान्याल का जन्म कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था. उन्होंने सेंट जेवियर्स स्कूल और सेंट जेम्स स्कूल में अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई की है. वे श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली और सेंट जॉन कॉलेज ऑक्सफोर्ड में रोड्स स्कॉलर थे.
प्रधानमंत्री का आर्थिक सलाहकार परिषद
प्रधानमंत्री का आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) केंद्र सरकार द्वारा गठित एक स्वतंत्र निकाय है. यह प्रधानमंत्री को आर्थिक और इससे संबंधित मुद्दों पर सलाह देता है. यह परिषद तटस्थ दृष्टिकोण के साथ भारत सरकार हेतु प्रमुख आर्थिक विषयों को उजागर करने का काम करती है. यह प्रधानमंत्री को मुद्रास्फीति, सूक्ष्म वित्त/माइक्रो फाइनेंस तथा औद्योगिक उत्पादन जैसे आर्थिक विषयों पर सलाह देती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation