भारत के सात्विकसाईराज रनकिरेड्डी और चिराग शेट्टी ने 27 मार्च 2017 को 20,000 अमेरिकी डॉलर वाले वियतनाम ओपन इंटरनेशनल चैलेंजर बैडमिंटन डबल्स का खिताब जीत लिया.
खिताब जीतने के लिए छठी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने पांचवी वरीयता प्राप्त थाई जोड़ी ट्रॉट पोटिंग और ननथाकम योर्डफाईसोंग को वियतनाम के हनोई में समिट क्लैश में तीन गेम में 17-21,21-9,21-15 से हराया.
युवा भारतीय जोड़ी के लिए इस सत्र का यह उनका पहला खिताब है जबकि अब तक इस जोड़ी ने कुल पांच खिताब जीते हैं.
पिछले सत्र में, इन्होंने मॉरीशस इंटरनेशनल सीरिज, द इंडियन इंटरनेशनल सीरीज, द इंडियन इंटरनेशनल चैलेंज और द बांग्लादेश इंटरनेशनल चैलेंज खिताब जीता था.
वर्ष 2017 में भारतीय खिलाड़ियों की कुछ उपलब्धियां:
• मार्च 2017 में, भारतीय स्पेशल एथलीटों ने ऑस्ट्रिया में आयोजित 2017 स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स में 73 मेडल जीते थे.
• फरवरी 2017 में, में युवा भारतीय रेसर जेहान दारुवाला ने क्रिस अमोन सर्किंट में न्यूजीलैंड ग्रांड प्रिक्स 2017 जीता था. इस जीत के साथ ही उन्होंने मोटरस्पोर्ट में ग्रांड प्रिक्स जीतने वाले पहले और एकमात्र भारतीय बनने का इतिहास भी रचा.
• 29 जनवरी 2017 को, 2016 ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू और समीर वर्मा ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिलाओं और पुरुषों का एकल खिताब जीता था.
• भारत की चोटी की शटलर सानिया नेहवाल ने 22 जनवरी 2017 को मलेशिया मास्टर्स ग्रांड प्रिक्स गोल्ड वुमेन सिंगल्स का खिताब जीता. खिताब जीतने के लिए नेहवाल ने थाईलैंड की पूर्णपावी छोछुवोंग को 46 मिनटों तक चले खेल में 22–20, 22–20 से हराया.
• 8 जनवरी 2017 को भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और जीवन नेडुनचेझियान ने 2017 चेन्नई ओपन मेन्स डबल्स का खिताब जीता.
• खिताब जीतने के लिए इस जोड़ी ने प्रतिस्पर्झी पूर्व राज और द्विज शरण को चेन्नई, तमिलनाडु में 6–3, 6–4 से हराया.
• 8 जनवरी 2017 को भारतीय– अमेरिकी जोड़ी सानिया मिर्जा और बेथानी माटेक– सैंड्स की जोड़ी ने 2017 की ब्रिस्बेन इंटरनेशनल वुमेन्स डबल्स का खिताब जीता.
• खिताब जीतने के लिए, इस जोड़ी ने एकटेरीना मकारोवा और एलीना वेस्नीना की रुसी जोड़ी को हराया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation