भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) एन. वी. रमना की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने शीर्ष अदालत में न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए तीन महिला न्यायाधीशों सहित नौ नामों की सिफारिश की है.
SC कॉलेजियम द्वारा अनुशंसित इन तीन महिला न्यायाधीशों में कर्नाटक HC के न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना, तेलंगाना HC की न्यायमूर्ति हेमा कोहली और गुजरात HC की न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी हैं.
05 वरिष्ठतम न्यायाधीशों वाले SC कॉलेजियम का नेतृत्व भारत के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमना, न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित, न्यायमूर्ति डॉ. धनंजय वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव कर रहे हैं.
कर्नाटक उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना
• कर्नाटक उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना वर्ष, 2027 में भारत की अगली और पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (CJI) बन सकती हैं अगर केंद्र सरकार द्वारा एससी कॉलेजियम की नामों की सिफारिशों पर विचार किया जाता है.
• जस्टिस नागरत्ना वर्तमान में कर्नाटक उच्च न्यायालय में न्यायाधीश हैं. उन्होंने वर्ष, 1987 में बेंगलुरु में एक वकील के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.
• फरवरी, 2008 में उन्हें कर्नाटक उच्च न्यायालय में एक अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था और बाद में वर्ष, 2010 में वे कर्नाटक उच्च न्यायालय में ही एक स्थायी जज बन गईं.
• जस्टिस नागरत्ना के पिता ई.एस. वेंकटरमैया 1989 में 06 महीने के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश रहे थे.
तेलंगाना HC की जस्टिस हिमा कोहली
• तेलंगाना उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति हिमा कोहली इस राज्य की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश हैं. उन्होंने 07 जनवरी, 2021 को तेलंगाना HC की मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी.
• इससे पहले, वे दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थीं. वर्ष, 2006 में न्यायमूर्ति कोहली को दिल्ली उच्च न्यायालय में एक अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था और बाद में वर्ष, 2007 में उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश बनाया गया था.
• जस्टिस कोहली ने वर्ष, 1984 में बार काउंसिल ऑफ दिल्ली में दाखिला लिया था. उन्होंने दिल्ली और केंद्र सरकार के कई निकायों के लिए कानूनी सलाहकार के रूप में भी काम किया है.
• वर्ष, 2020 में COVID-19 महामारी के दौरान दिल्ली सरकार की प्रतिक्रिया की निगरानी के लिए गठित एक न्यायिक समिति का नेतृत्व भी न्यायमूर्ति कोहली ने किया था.
गुजरात उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी
• जस्टिस बेला त्रिवेदी 09 फरवरी, 2016 से गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं.
• इससे पहले फरवरी, 2011 से जून, 2011 तक, न्यायमूर्ति त्रिवेदी ने गुजरात उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में कार्य किया और इससे पहले, वे राजस्थान उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation