एनड्योरेंस: माय इयर इन स्पेस एंड आवर जर्नी टू मार्स: स्कॉट केली
नासा के अन्तरिक्षयात्री स्कॉट केली एक संस्मरण ‘एनड्योरेंस: माय इयर इन स्पेस एंड आवर जर्नी टू मार्स’ नामक पुस्तक लिखेंगे. उन्होंने इस संबंध में 6 अप्रैल 2016 को घोषणा की. इस पुस्तक को अल्फ्रेड ए नॉफ द्वारा प्रकशित किया जायेगा.
स्कॉट मार्च 2016 में लगभग एक वर्ष तक अन्तरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर समय बिताने के बाद पृथ्वी पर वापिस लौटे.
यह संस्मरण स्कॉट द्वारा अन्तरिक्ष स्टेशन पर बिताये गये समय एवं उनकी यात्रा के बारे में जानकारी प्रदान करेगा. अन्तरिक्ष यात्रा के दौरान आने वाली बाधाएं, स्कूल में उनके द्वारा किये गये शुरूआती संघर्ष, नौसेनिक पायलट की भूमिका तथा प्रशिक्षण एवं अन्तरिक्ष यात्री के रूप में उनके अनुभव इस पुस्तक में शामिल होंगे.
पुस्तक में स्कॉट द्वारा अन्तरिक्ष यात्राओं को बढ़ाये जाने के पक्ष में भी विचार शामिल होंगे.
यह पुस्तक नवम्बर 2017 को प्रकाशित होगी.
स्कॉट केली
• स्कॉट जोसफ केली एक इंजीनियर, सेवानिवृत्त अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री एवं अमेरिकी नौसेना के सेवानिवृत्त कप्तान हैं.
• उन्होंने 26, 44 और 45वें अभियान के दौरान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की कमान संभाली.
• उनकी पहली अंतरिक्ष उड़ान दिसंबर 1999 में एसटीएस-103 के दौरान अन्तरिक्ष विमान डिस्कवरी के पायलट के रूप में थी.
• नवम्बर 2012 में स्कॉट एवं मिखाइल कोरनियेंको को अन्तरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन पर एक वर्ष के अभियान हेतु चुना गया.
• अन्तरिक्ष में 27 मार्च 2015 को आरंभ किये गये 43वें, 44 एवं 45वें अभियान के दौरान स्कॉट ने ही दल का नेतृत्व किया.
• उन्होंने 29 फरवरी 2016 को टिमोथी कोपरा को मिशन समाप्ति पर कमान सौंपी.
• वे सोयूज़ टीएमए-18एम द्वारा 1 मार्च 2016 को पृथ्वी पर लौटे.
• उन्होंने अक्टूबर 2015 में किसी भी अमेरिकन यात्री द्वारा अन्तरिक्षं में सबसे अधिक समय तक रुकने का रिकॉर्ड भी बनाया. आईएसएस के इस एक वर्ष तक चले मिशन में उन्होंने 340 दिन बिताये.
• उनके जुड़वां भाई मार्क केली भी पूर्व अन्तरिक्ष यात्री हैं. एक ही परिवार के दो भाइयों द्वारा अन्तरिक्ष यात्रा पर जाने का रिकॉर्ड भी केवल इन्हीं दो भाइयों के नाम दर्ज है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation