भारतीय महिला टीम की सदस्य शेफाली वर्मा क्रिकेट विश्व कप फाइनल खेलने वाली विश्व की सबसे युवा (महिला और पुरुष) खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में उतरते ही यह उपलब्धि हासिल की.
16 साल और 40 दिन की शेफाली ने 08 मार्च 2020 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया के विरुद्ध आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप फाइनल मुकाबले में मैदान पर कदम रखते हुए ये उपलब्धि हासिल कर ली. इससे पहले, वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेटर शकाना क्विनटाइन ऐसा करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी थीं.
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप
08 मार्च 2020 को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से 85 रन से हारकर पहली बार चैंपियन बनने से चूक गई. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में 08 मार्च 2020 को खेले गए खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दिए गए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 99 रन पर ढेर हो गई. भारतीय युवा ओपनर शेफाली वर्मा खिताबी मुकाबले में केवल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.
इससे पहले ये रिकॉर्ड शाकाना क्विनटाइन के नाम था
ये रिकॉर्ड इससे पहले वेस्टइंडीज की शाकाना क्विनटाइन के नाम था जिन्होंने 17 साल और 45 दिन की उम्र में साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध महिला वनडे विश्व कप फाइनल में खेलकर अपने नाम सबसे युवा क्रिकेटर बनने का गौरव हासिल किया था.
पुरुषों की बात करें तो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने साल 2009 टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 17 साल और 69 दिन की उम्र में फाइनल खेला था.
यह भी पढ़ें:भारतीय तीरंदाजी संघ ने एशिया कप से नाम लिया वापस, जानें क्या है कारण?
शेफाली टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बनीं
उन्हें इस प्रदर्शन का टी-20 रैंकिंग में फायदा मिला और वे इस फॉर्मेट में विश्व की नंबर-1 बल्लेबाज बनीं. यह उपलब्धि उन्होंने सबसे कम 18 मैच में हासिल की. इस भारतीय बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को एक पायदान नीचे खिसकाया था. उनकी इन पारियों की बदौलत ही भारतीय टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंचीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation