अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) विमानन सुरक्षा समिति की अध्यक्ष के रूप में शेफाली जुनेजा को चुना गया है. यह जिम्मेदारी भारत 12 साल के बाद संभालेगा. इसमें खास बात यह है कि जुनेजा इस रणनीतिक समिति का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं. इससे पहले शेफाली जुनेजा आईसीएओ में भारत की प्रतिनिधि थीं.
वायु यातायात के नियमों व सिद्धांतों का पालन करवाने वाले अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की अध्यक्ष शेफाली जुनेजा को चुना गया है. वे इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं. गौरतलब है कि भारत के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि यह जिम्मेदारी 12 साल के बाद किसी भारतीय को मिली है.
Shefali Juneja has been elected as the Chairperson of the International Civil Aviation Organization (ICAO) Aviation Security Committee. India has assumed this responsibility after a gap of 12 years. Juneja is the first woman to lead this strategic committee. pic.twitter.com/pNkAkh4unX
— ANI (@ANI) September 17, 2021
शेफाली जुनेजा: एक नजर में
शेफाली जुनेजा साल 2019 से आईसीएओ की परिषद में भारत के प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत थी. भारतीय राजस्व सेवा (आयकर संवर्ग) के 1992 बैच के अधिकारी शेफाली जुनेजा ने आईसीएओ में शामिल होने से पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य किया. उन्हें वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक शेखर की जगह तीन साल की अवधि के लिए परिषद में भारत के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया था.
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के बारे में
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी है जो हवाई परिवहन में उनकी कूटनीति और सहयोग का समर्थन करने के लिए 193 राष्ट्रीय सरकारों द्वारा वित्त पोषित और निर्देशित है. इसका मुख्य कार्य एक प्रशासनिक और विशेषज्ञ नौकरशाही (आईसीएओ सचिवालय) को बनाए रखना है जो इन राजनयिक बातचीत का समर्थन करता है और नई हवाई परिवहन नीति और मानकीकरण नवाचारों पर शोध करता है.
यह संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक विशिष्ट एजेंसी है, जिसकी स्थापना साल 1944 में राज्यों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन अभिसमय (शिकागो कन्वेंशन) के संचालन तथा प्रशासन के प्रबंधन हेतु की गई थी. इसका एक उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय हवाई परिवहन की योजना एवं विकास को बढ़ावा देना है ताकि दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन की सुरक्षित तथा व्यवस्थित वृद्धि सुनिश्चित हो सके. इसका मुख्यालय मॉन्ट्रियल, कनाडा में है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation