मीडिया कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड के स्पोर्ट्स चैनल ‘टेन स्पोर्ट्स’ का सोनी पिक्चर्स द्वारा 31 अगस्त 2016 को अधिग्रहण किया गया. यह अधिग्रहण 38 करोड़ 50 लाख डॉलर (लगभग 2579 करोड़ रुपये) की राशि में किया गया.
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड के बोर्ड निदेशकों ने कंपनी के खेल प्रसारण व्यवसाय की सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्सम इंडिया (एसपीएन) को बिक्री और स्थानातंरण की स्वीकृति प्रदान की.
ज़ी का खेल प्रसारण व्यवसाय मॉरिशस के ताज टीवी लिमिटेड के अंतर्गत आता है जो टेलीविजन चैनलों के ‘टेन’ ब्रांड के टीवी चैनलों और ताज टेलीविजन (इंडिया) के जरिये सामग्री के वितरण और प्रसारण का व्यवसाय करता है.
ताज टेलीविजन (इंडिया) के पास मॉरिशस के ताज टीवी लिमिटेड के स्वामित्व वाले खेल चैनल के भारत में डाउनलिंकिंग, वितरण, विपणन और खेल चैनल पर विज्ञापन की बिक्री के एक्सक्लूसिव अधिकार हैं.
कंपनी के कुल राजस्व में खेल प्रसारण व्यवसाय का कुल हिस्सा 631 करोड़ रूपये था और इसे 2015-16 में 37 करोड़ 20 लाख रूपये की हानि हुई थी.
पृष्ठभूमि
• जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड ने 2006 में दुबई के अब्दुल रहमान बुखातिर के ताज समूह से टेन स्पोर्ट्स को खरीदा था.
• टेन स्पोर्ट्स के जिन चैनलों का अधिग्रहण किया गया है उनमें टेन 1, टेन1 एचडी, टेन 2, टेन 3, टेन गोल्फ एचडी, टेन क्रिकेट, टेन स्पोर्ट्स शामिल हैं.
• यह चैनल भारतीय उपमहाद्वीप सहित मालदीव, सिंगापुर, हांगकांग, कैरेबिया और पश्चिम एशिया के कई देशों में दिखाए जाते हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation