खेल मंत्री विजय गोयल ने 6 अप्रैल 2017 को भारतीय एथलेटिक्स के लिए दो विदेशी कोचों और सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति को मंजूरी दी.
विजय गोयल ने कहा कि विदेशी कोचों और सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति 2020 ओलंपिक तक की गई है और इनके प्रदर्शन की समीक्षा सालाना की जाएगी.
इन नियुक्तियों की सिफारिश विदेशी कोच चयन समिति ने की थी. जिन नियुक्तियों को मंजूरी मिली है उनमें अमेरिका के गालिना पी बुखारिन 400 मीटर और 400 मीटर रिले, आस्ट्रेलिया के पैदल चाल कोच डेव स्मिथ, रूस के दिमित्रि किसलेव और एलमिरा किसलेवा सहयोगी स्टाफ (मालिश) में शामिल हैं.
डेव स्मिथ वर्ष 1980 और वर्ष 1984 ओलंपिक खेल चुके हैं. वे रूस के अलेक्जेंडर अर्तसीबाशेव के साथ काम करेंगे जो वर्ष 2011 से टीम के साथ हैं.
विजय गोयल ने कहा कि उनका मंत्रालय एथलेटिक में तैयारी के लिए प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भागीदारी में सहायता देने, खेल अवसंरचना बनाने और उपकरण उपलब्ध कराने के लिए संकल्प बद्ध है.
स्वीकृति नियुक्तियां इस प्रकार हैं:
क्र.सं. | कोच/ पुरूष मसाजकर्ता/ महिला मसाजकर्ता | खेल |
I. | दवे स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया | रेस वाकिंग |
II. | गलीना पी. बुखारीना, अमेरिका | 400 मीटर तथा 400 मीटर रिले |
III. | दमित्री किसलेव, रूस | मसाज |
IV. | एलमीरा किसलेवा, रूस
| मसाज |
एथलेटिक्स (खेल) के बारे में:
• एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धात्मक दौड़ने, कूदने, फेंकने और चलने की प्रतियोगिताओं का एक विशेष संग्रह है.
• एथलेटिक्स के अंतर्गत समान्य तौर पर ट्रैक और फील्ड, रोड रनिंग, क्रॉस कंट्री रनिंग और रेस वॉकिंग प्रतियोगिताओं को सम्मिलित किया जाता है.
• प्रतियोगिताओं की सादगी और महंगे उपकरणों की अनुपस्थिति, एथलेटिक्स को सामान्यतः दुनिया की सबसे अधिक खेले जाने वाली खेल प्रतियोगिता बनाता है.
• संगठित एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन 776 ईसा पूर्व के प्राचीन ओलम्पिक खेलों से होता आ रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation