अमरीका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी की नेशनल कमेटी के चेयरमैन राइनस प्रीबस को अपण स्टाफ प्रमुख (चीफ ऑफ स्टाफ) और चुनाव अभियान के मुख्य कार्यकारी रहे स्टीफन बैनन को मुख्य रणनीतिकार नियुक्त किया है.
- यह दोनों व्हाइट हाउस में ट्रंप के प्रमुखतम सलाहकार होंगे.
- दोनों ने ही नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान का नेतृत्व किया.
- डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों को समान पदाधिकारवाले पदों पर नियुक्ति किया है.
- ये दोनों नेता उप राष्ट्रपति माइक पेंस के साथ भी सहयोग करेंगे.
- रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (आरएनसी) के चेयरमैन प्रीबस, नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप के बतौर स्टाफ प्रमुख काम करेंगे.
- कंजर्वेटिव ब्रेटबाट न्यूज नेटवर्क से ताल्लुक रखने वाले बैनन उनके मुख्य रणनीतिकार होंगे.
नियुक्ति के लिए सीनेट की मंजूरी जरूरी नहीं-
- इन नियुक्तियों हेतु ट्रंप को संसद की सहमति प्राप्त नहीं करनी होगी.
- 20 जनवरी 2017 को डोनाल्ड ट्रंप के 45वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही दोनों पद उसी दिन से प्रभावी हो जाएंगे.
- डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार दोनों ही अनुभवी नेता हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation