स्टीव स्मिथ ने टेस्ट सेंचुरी के मामलें में सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा, जानें कौन ऑस्ट्रेलियाई है उनसे आगे
स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक टेस्ट सेंचुरी के मामलें में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन (Sir Donald Bradman) को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक के मामलें में मैथ्यू हेडन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुँच गए है.

Steve Smith surpasses legendary Bradman: स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक टेस्ट सेंचुरी के मामलें में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन (Sir Donald Bradman) को पीछे छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिडनी में में खेले जा रहे टेस्ट मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.
स्टीव स्मिथ ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाकर महान सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है. ब्रैडमैन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 29 शतक दर्ज है.
इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक के मामलें में मैथ्यू हेडन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुँच गए है. अब उनसे आगे रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ ही है.
Steve Smith passes Sir Donald Bradman on Australia's all-time list for most Test centuries 👏#WTC23 | #AUSvSA pic.twitter.com/fwHvZDmo18
— ICC (@ICC) January 5, 2023
टेस्ट में सबसे अधिक सेंचुरी लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई:
प्लेयर | सेंचुरी |
रिकी पोंटिंग | 41 |
स्टीव वॉ | 32 |
स्टीव स्मिथ | 30 |
मैथ्यू हेडन | 30 |
सर डोनाल्ड ब्रैडमैन | 29 |
माइकल क्लार्क | 28 |
सचिन के नाम दर्ज है सबसे अधिक टेस्ट शतक:
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने कुल 51 शतक लगाये है. उनके बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस का नंबर आता है जिन्होंने 45 टेस्ट शतक लगाये है.
स्टीव स्मिथ करियर:
स्टीव स्मिथ ने अपना टेस्ट डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ 2010 में लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर किया था. 2010 में ही उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था.
स्टीव स्मिथ के नाम वनडे इंटरनेशनल में अब तक कुल 12 शतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने IPL में भी एक शतक लगाया है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम अब तक 4 डबल सेंचुरी भी दर्ज है.
विशेष क्लब में शामिल हुए ख्वाजा:
सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी लगातार तीसरी टेस्ट सेंचुरी लगायी है. इसके साथ ही वह केवल इंग्लैंड के वैली हैमंड (Wally Hammond), भारत के वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) और ऑस्ट्रेलिया के डग वाल्टर्स (Doug Walters) के साथ एक विशेष क्लब में शामिल हो गए है जिनके नाम प्रसिद्ध सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लगातार तीन टेस्ट शतक दर्ज है.
इसे भी पढ़े:
नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को कैबिनेट की मंजूरी, यहाँ देंखे हाइलाइट्स
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS