राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार जीत दर्ज की. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने का सिलसिला जारी है. चुनाव परिणामों के आ जाने क बाद से नए मुख्यमंत्री की खोज तेज हो गयी है.
अब इसके बाद सभी की नजरें बीजेपी के आलाकमान पर टिकी हुई है कि हाईकमान मुख्यमंत्री के लिए किसे चुनता है. दावेदारों में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे का नाम सबसे आगे चल रहा है. कई अन्य नामों की भी चर्चा अभी चल रही है. चलिये जानते है कौन- कौन है सीएम के प्रमुख दावेदार.
बीजेपी ने जीती 115 सीटें:
राजस्थान के विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. पार्टी ने 100 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 115 सीटें जीती और राजस्थान में अपनी सरकार बनाने की तैयारी में है. वहीं कांग्रेस को 69 सीटें मिली और बहुजन समाज पार्टी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की.
मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार कौन है?
सभी की निगाहें अब बीजेपी पर है कि राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के लिए किसके नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, गजेंद्र शेखावत और बाबा बालक नाथ सहित कई नेताओं का नाम सबसे आगे चल रहा है. वहीं अर्जुनराम मेघवाल, सीपी जोशी, अश्वनी वैष्णव के नामों की भी चर्चा है.
1. वसुंधरा राजे:
वसुंधरा राजे राजस्थान की दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी है और उन्हें इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है राजस्थान में राजे भाजपा की सबसे बड़ी नेता हैं. सूत्रों की माने तो वसुंधरा राजे एक बार फिर से मुख्यमंत्री बन सकती है. खबर यह भी है कि बीजेपी आलाकमान राज्य में यथास्थिति बदलने के पक्ष में है. लेकिन मराठा शाही परिवार में विवाहित होने के नाते राजे राज्य में विभिन्न जाति समूहों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए अच्छी स्थिति में दिख रही है.
2. गजेंद्र सिंह शेखावत:
केंद्रीय मंत्री और जोधपुर के सांसद भाजपा सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को भी सीएम पद का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है. उन्हें राज्य में राजे की जगह लेने वाले नेता के रूप में देखा जा रहा है. वह राजपूत समुदाय से हैं, जो राज्य में भाजपा के सबसे मजबूत वोट बैंकों में से एक है.
3. बालक नाथ:
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता महंत बालक नाथ तिजारा भी सीएम रेस में शामिल है. अलवर से सांसद बालक नाथ, योगी आदित्यनाथ की तरह नाथ पंथ से संबंधित 'महंत' या पुजारी है. उत्तर प्रदेश में योगी एक्सपेरिमेंट बीजेपी के लिए सफल रहा ऐसे में पार्टी बालक नाथ के नाम पर भी विचार कर सकती है.
4. दीया कुमारी:
विधानसभा चुनावों में जीत के बाद से दीया कुमारी का नाम भी सीएम चेहरे के रूप में सामने आ रहा है. उन्हें जयपुर की विद्याधर नगर सीट से टिकट दिया गया था. वह पहले से ही राजसमंद से सांसद हैं और उन्हें जयपुर शहर की सबसे सुरक्षित सिट से मैदान में उतारा गया था.
इन नामों की भी है चर्चा:
इन नामों के अलावा राज्य के मुख्यमंत्री के लिए कुछ अन्य नामों की भी चर्चा है. जिनमें अर्जुनराम मेघवाल, अश्वनी वैष्णव, सीपी जोशी, ओम बिरला, प्रकाश चंद, भूपेंद्र यादव, सुनील बंसल और ओम माथुर के नाम की भी चर्चा है. बीजेपी आलाकमान आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी अपना फैसला लेगी ताकि लोकसभा चुनाव पर कोई विपरीत प्रभाव न हो.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation