भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी सुहास एल. वाई. ने जापान में खेली जा रही पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में 10 सितंबर 2017 को रजत पदक जीता. सुहास जापान की राजधानी तोक्यो में आयोजित इस चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंचे लेकिन खिताबी मुकाबले में उन्हें फ्रांस के लुकास मजूर के हाथों 14-21, 21-14, 15-21 से पराजय का सामना करना पड़ा. उन्हें इस तरह रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
उत्तर प्रदेश कैडर के वर्ष 2007 बैच के आईएएस अधिकारी सुहास ने नवम्बर 2016 में बीजिंग में आयोजित एशियाई पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीती थी जबकि वर्ष 2017 में आयोजित तुर्की ओपन इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप के एकल तथा युगल वर्ग में भी उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया था. सुहास मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं.
सुहास इस समय उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने सुहास को गत 29 अगस्त 2017 को खेल दिवस के मौके पर सम्मानित किया था. उन्हें दिसंबर 2016 में राज्य के सबसे बड़े पुरस्कार ‘यश भारती’ से भी सम्मानित किया गया था. हाल में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किये गये सुहास ने खिताबी मुकाबले में पूरे आत्मविश्वास से शुरुआत की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation