उच्चतम न्यायालय में फरवरी 2017 के तीसरे सप्ताह में पांच नये न्यायधीशों की नियुक्ति की गयी है. इसके साथ ही न्यायालय मे कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या 28 हो गई है.
इनमें से मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर, न्यायाधीश पिनाकी चंद्र घोष और न्यायाधीश प्रफुल चंद्र पंत इस वर्ष सेवानिवृत हो जाएंगे.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नियुक्ति के आदेशों पर हस्ताक्षर कर दिये हैं.
नये न्यायाधीशों में केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहन एम शांतनागौडर, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नवीन सिन्हा, मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय किशन कौल, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपक गुप्ता तथा कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस अब्दुल नजीर शामिल हैं.
उच्चतम न्यायालय के बारे में:
• भारत के उच्चतम न्यायालय का उद्घाटन 28 जनवरी 1950 को हुआ था.
• उच्चतम न्यायालय भारत का शीर्ष न्यायिक प्राधिकरण है जिसे भारतीय संविधान के भाग 5 अध्याय 4 के तहत स्थापित किया गया है.
• भारतीय संघ की अधिकतम तथा व्यापक न्यायिक अधिकारिता उच्चतम न्यायालय को प्राप्त हैं. भारतीय संविधान के मुताबिक उच्चतम न्यायालय की भूमिका संघीय न्यायालय और भारतीय संविधान के संरक्षक की है.
• भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124 से 147 तक में वर्णित नियम उच्चतम न्यायालय की संरचना तथा अधिकार क्षेत्रों की नींव हैं.
• उच्चतम न्यायालय सबसे उच्च अपीलीय अदालत है जो राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उच्च न्यायालयों के फैसलों के विरुद्ध अपील सुनता है.
• इसके अतिरिक्त, राज्यों के बीच के विवादों या मौलिक अधिकारों और मानव अधिकारों के गंभीर उल्लंघन से सम्बन्धित याचिकाओं को आमतौर पर उच्च्तम न्यायालय के समक्ष सीधे रखा जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation