Air India ने एयर एशिया इंडिया के अधिग्रहण का प्रस्ताव रखा, जानें किससे मांगी अनुमति
Air India proposes to acquire AirAsia: बता दें कंपनी ने एक दूसरी किफायती विमानन सर्विस देने वाली कंपनी का अधिग्रहण करने का प्रस्ताव रखा है.

Air India proposes to acquire AirAsia: टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) बहुत जल्द ही एक बड़ी डील कर सकती है. बता दें कंपनी ने एक दूसरी किफायती विमानन सर्विस देने वाली कंपनी का अधिग्रहण करने का प्रस्ताव रखा है.
एयर इंडिया (Air India) एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) के अधिग्रहण का प्रस्ताव रखा है. इस प्रस्तावित सौदे के लिए प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी मांगी है. बता दें एयर इंडिया एयर एशिया इंडिया (Air Asia India) को खरीद सकती है.
टाटा एयर एशिया को क्यों खरीदना चाहता है?
बता दें टाटा समूह अपने विमानन कारोबार को मजबूत करना चाहता है. इसलिए यह एयर एशिया इंडिया को खरीदना चाहता है.
टाटा का प्रभाव अभी से दिखने लगा
टाटा समूह के हाथों में गए एयर इंडिया को ज्यादा समय नहीं हुआ है. लेकिन टाटा का प्रभाव अभी से इस पर दिखने लगा है. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के पास दायर एक नोटिस में कहा गया है कि प्रस्तावित संयोजन एयर इंडिया लिमिटेड (एआईएल) द्वारा एयरएशिया (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड की संपूर्ण इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण से संबंधित है. एक निश्चित सीमा से अधिक हिस्सेदारी के सौदों के लिए सीसीआई की मंजूरी बहुत जरूरी है.
83.67 फीसदी हिस्सेदारी
एयरएशिया इंडिया में 83.67 फीसदी हिस्सेदारी टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के पास है तथा बाकी हिस्सेदारी एयरएशिया इंवेस्टमेंट लिमिटेड (एएआईएल) के पास है, जो मलेशिया के एयरएशिया समूह का भाग है. टाटा सिंगापुर एयरलाइंस के साथ संयुक्त उद्यम में एक पूर्ण विमानन सेवा विस्तारा का संचालन भी करती है.
टाटा समूह: एयर इंडिया
टाटा समूह एयर इंडिया को खरीदने से पहले ही देश में दो और एयरलाइंस एयर एशिया एवं विस्तारा का मालिक है. एयर इंडिया एवं इसकी सहायक इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस को पिछले साल टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने अधिग्रहित किया था. इसके अतिरिक्त टाटा सिंगापुर एयरलाइंस के साथ संयुक्त उद्यम में एक पूर्ण विमानन सेवा विस्तारा का संचालन भी करती है.
एयरएशिया इंडिया की शुरुआत कब हुई?
एयरएशिया इंडिया ने जून 2014 में उड़ान भरना शुरू किया था तथा कंपनी देश में अनुसूचित हवाई यात्री परिवहन, एयर कार्गो परिवहन एवं चार्टर उड़ान सेवाएं मुहैया कराती है. बता दें कंपनी किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान का संचालन नहीं करती है.
यह भी पढ़ें: Elon Musk-Twitter: एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा, यहां जानें सबकुछ
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments