टाटा सन्स ने 12 जनवरी 2017 नटराजन चंद्रशेखरन को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया. चंद्रशेखरन टाटा ग्रुप में निदेशक पद पर नियुक्त होने वाले पहले गैर-पारसी व्यक्ति बने. वे 21 फरवरी 2017 को कम्पनी में पद ग्रहण करेंगे.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक, चन्द्रशेखरन सायरस मिस्त्री का स्थान लेंगे. मिस्त्री को टाटा सन्स के निदेशक पद से अक्टूबर 2016 में हटाया गया था. सायरस मिस्त्री की गैर-मौजूदगी में रत्न टाटा कम्पनी के अंतरिम निदेशक पद पर कार्यरत थे.
चंद्रशेखरन (53 वर्षीय) तीसरे गैर-टाटा बिज़नसमैन हैं जिन्हें निदेशक पद पर नियुक्त किया गया. उनसे पूर्व नौरोजी सकलतवाला एवं सायरस मिस्त्री भी गैर-टाटा पृष्ठभूमि से थे.
चंद्रशेखरन की नियुक्ति
चंद्रशेखरन नियुक्ति का फैसला चयन समिति की सर्वसम्मत सिफारिश के अनुसार किया गया तथा मुंबई में कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में इसे अंतिम रूप दिया गया.
कम्पनी द्वारा जारी अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, “चयन समिति की सर्वसम्मति के अनुसार चंद्रशेखरन 21 फरवरी 2017 से पदभार ग्रहण करेंगे.”
बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ऑफ़ टाटा सन्स का मानना है कि चंद्रशेखरन द्वारा टाटा ग्रुप के व्यापार को बढ़ाने के लिए वे मदद कर सकते हैं.
इसके अतिरिक्त टीसीएस के मौजूदा सीएफओ राजेश गोपीनाथन को टीसीएस का नया सीईओ बनाया गया. वे चन्द्रशेखरन का स्थान लेंगे. राजेश गोपीनाथन वर्ष 2001 में टीसीएस से जुड़े थे.
नटराजन चंद्रशेखरन
• वे वर्ष 2009 से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे.
• चंद्रशेखरन ने टाटा कम्पनी में 1987 से कार्यारंभ किया था.
• 25 अक्टूबर 2016 को उन्हें टाटा सन्स में डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया गया.
• वे टाटा ग्रुप में सबसे कम उम्र के सीईओ नियुक्त हुए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation