विजन जीरो और व्यावसायिक सुरक्षा तथा स्वास्थ्य के प्रति तीन दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन 15 मार्च से 17 मार्च 2017 को नई दिल्ली में किया जा रहा है. इसका आयोजन कारखाना सलाह सेवा एवं श्रम संस्थान महानिदेशालय, भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और जर्मनी के जर्मन सोशल एक्सीडेंट इंश्योरेंस द्वारा इंटरनेशनल सोशल सिक्यूरिटी एसोसिएशन-मैन्यूफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन और माइनिंग के सहयोग से किया जा रहा है.
विजन जीरो की अवधारणा को अंतर्राष्ट्रीय स्वीकृति प्रदान है. भारत सरकार को आशा है कि देश में व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य मानकों को बढ़ाने के लिए इससे स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो सकेगा.
इस कांफ्रेंस में विभिन्न प्रकार के उद्योगों से संबंधित लोगों के भाग लेने की उम्मीद है. इस सम्मेलन में राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम अभ्यासों के जरिये लोगों को अपने अनुभव साझा करने का मौका दिया जायेगा.
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को दूसरी तरफ भारत में व्यावसायिक सुरक्षा तथा स्वास्थ्य के स्तर को मूल्यांकित करने का मौका मिलेगा.
यह कांफ्रेंस ज्ञान, अभ्यास और अनुभव का आदान-प्रदान करके कार्य के दौरान सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करेगी. व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र के विशेषज्ञ संबंधों तथा आपसी हितों को मजबूत बनाने के लिए एक मजबूत नेटवर्क का निर्माण करते हैं.
इस कांफ्रेंस में 1200 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है, जिसमें विनिर्माण, खनन और निर्माण क्षेत्र से संबंधित तथा स्वास्थ्य पेशेवर शामिल हैं.
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से देश में श्रम मानकों को और मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया है.
इस सम्मेलन के अंतर्गत ओएसएच-आईएनओएसएच एक्सपो 2017 पर भी एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई), उच्च जोखिम प्रबंधन, व्यावसायिक स्वास्थ्य संवर्धन, पर्यावरण संरक्षण तकनीक का प्रदर्शन एक ही छत के नीचे किया जायेगा.
यह प्रदर्शनी तकनीकी संचार एवं व्यापार का समर्थन करने के लिए सबसे कारगर मंच प्रदान करेगी.
आईएनओएसएच एक्सपो में भारत और यूरोप से लगभग 100 प्रमुख निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं के भाग लेने की उम्मीद है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation