भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने टोक्यो पारालंपिक में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है. 30 अगस्त 2021 को निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में अवनि ने स्वर्ण पदक जीता है. अवनि लेखरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है.
उन्होंने 249.6 के स्कोर के साथ पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाया और विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की. इसी जीत के साथ अवनि ने यूक्रेन की इरियाना शेतनिक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. टोक्यो पैरालंपिक में भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है. उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर स्पर्धा एसएच-1 में यह स्वर्ण पदक जीता.
पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं अवनि
अवनि ने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की और पहला स्थान प्राप्त किया. उन्होंने चीन की झांग कुइपिंग (248.9 अंक) को परास्त किया. यूक्रेन की इरियाना शेतनिक (227.5) को कांस्य पदक मिला है. अवनि पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. भारत का इन खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में भी पहला पदक है. टोक्यो पैरालंपिक में भी यह देश का पहला स्वर्ण पदक है. पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली यह तीसरी भारतीय महिला हैं.
अवनि लेखरा के बारे में
टोक्यो पैरालंपिक में कामयाबी की नई इबारत लिखने वाली अवनि ने साल 2015 में जयपुर (राजस्थान) के जगतपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शूटिंग शुरू की. बता दें कि अवनि साल 2012 में एक कार दुर्घटना में घायल हो गई थीं. उन्हें इसके बाद व्हील चेयर का सहारा लेना पड़ा.
अवनि ने शुरू में शूटिंग और तीरंदाजी दोनों की कोशिश की. इसके बाद अवनि को शूटिंग में ज्यादा मजा आया. इसके बाद वह इसे ही जारी रखा.
अवनि ने साल 2017 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. यूएई में हुए विश्व कप में उन्होंने हिस्सा लिया था. उन्हें साल 2019 में भारत में गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा मोस्ट प्रॉमिसिंग पैरालंपिक एथलीट नामित किया गया था. अवनि ने साल 2018 में एशियन पैरा गेम्स में भी हिस्सा लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation