Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से आईपीएल 2024, चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण, लोकसभा इलेक्शन 2024 आदि शामिल हैं.
1. Aadhaar Update: 14 जून तक फ्री में कराएं आधार अपडेट, यहां देखें सभी स्टेप्स
आधार देश भर के नागरिकों के लिए पहचान का एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. यह डॉक्यूमेंट सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्रों में व्यापक रूप से मान्य है. किसी भी सरकारी योजना के लाभ के लिए आज के समय में यह डॉक्यूमेंट बेहद जरुरी हो गया है. ऐसे में हमें आधार से जुड़ी हर एक डिटेल्स को सही रखना जरुरी है. आधार में व्यक्ति के पहचान के लिए नाम, पता, फोटोग्राफ, बायोमेट्रिक डेटा और अन्य डिटेल्स रहती है जो किसी की पहचान को बताता है. वहीं यदि आधार पर दर्ज किसी भी डिटेल्स में यदि कोई गड़बड़ी होती है तो इसे आधार केन्द्रों या वेबसाइट से सही कराया जाता है. जिसके लिए कुछ शुल्क देना होता है.
2. IPL Points Table 2024: आईपीएल 2024 अपडेटेड पॉइंट टेबल यहां देखें
IPL Points Table 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का आगाज हो गया है. इसमें आईपीएल की दस टीमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC), गुजरात टाइटंस (GT), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG), मुंबई इंडियंस (MI), पंजाब किंग्स (PBKS), राजस्थान रॉयल्स (RR), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू (RCB), और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) भाग ले रही है. आईपीएल टाइटल की बात करें तो सीएसके और एमआई ने पांच-पांच खिताब जीते हैं.आईपीएल 2024 का आगाज चेन्नई में CSK और RCB के मैच के साथ हो गयी. मुंबई की तरह चेन्नई की भी टीम इस बार नए कप्तान के साथ दिखने जा रही है. येलो आर्मी के नाम से मशहूर CSK ने ऋतुराज गायकवाड़ को अपना नया कप्तान बनाया है.
3. Income Tax: 31 मार्च से पहले जरूर कर लें टैक्स से जुड़े ये काम नहीं तो होगा नुकसान
Income Tax: वित्तीय वर्ष 2023-2024 अंत की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में हमें अपनी टैक्स प्लानिंग पहले से ही कर लेनी चाहिए और टैक्स से जुड़े कई कामों को हमें समय से पहले समाप्त कर लेना चाहिए नहीं तो हमारी मुश्किलें बढ़ सकती है. जैसा की सभी जानते है कि आयकर विभाग की तरफ से इन कार्यों को पूरा करने की समयसीमा 31 मार्च दी गयी है. जिसके बाद 2024-25 वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होने वाला है. इस आर्टिकल में हम उन मुद्दों के बारें में चर्चा करने जा रहे है जो काम आप 31 मार्च से पहले जरुर से कर लें अन्यथा आपको चार्ज देने पड़ सकते है.
4. GT IPL 2024 Match Schedule: गुजरात टाइटंस के सभी मैचों का वेन्यू, डेट और टाइम यहां देखें
आईपीएल 2024 का आगाज हो गया है पहले मैच में चेन्नई की टीम ने बेंगलुरु को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है. गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के सभी मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. गुजरात की टीम अन्य टीमों की तरह ही आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक है. गुजरात की टीम ने युवा शुभमन गिल पर भरोसा जताया है जो इस सीजन टीम का नेतृत्व कर रहे है. इस आर्टिकल में हम गुजरात के सभी मैचों के डेट, टाइम और विरोधी टीम के बारें में जानेंगे. गुजरात ने अपने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियनन्स को हराकर जीत के साथ सीजन की शुरुआत की है.
5. Fastest 50s In IPL History: आईपीएल इतिहास के सबसे तेज़ अर्द्धशतक की पूरी लिस्ट यहां पढ़े
इंडियन प्रीमियर लीग एक लोकप्रिय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट है जो अपने रोमांच भरे मैचों के लिए जाना जाता है. इस लीग में दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी भाग लेते है. आईपीएल के हर सीजन में कई बड़े रिकॉर्ड बनते है. बल्ले से लेकर गेंद तक इसका रोमांच कभी कम नहीं होता है. आईपीएल के हर सीजन में कोई न कोई खिलाड़ी अर्धशतक और शतक से जुड़े नए रिकॉर्ड बनाते रहे है. इस आर्टिकल में हम 2008 से 2024 तक आईपीएल इतिहास के सबसे तेज़ अर्धशतकों के बारें में बताने जा रहे है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां संस्करण 22 मार्च से शुरू हो गया है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट ने हमेशा प्रशंसकों को वर्षों से कई यादगार पल देखने को मिलते रहे है और इस आईपीएल सीजन भी यही उम्मीद की जा रही है. आईपीएल का इतिहास अब काफी पुराना हो गया है. इस आर्टिकल में हम आईपीएल इतिहास से जुड़े तथ्यों पर चर्चा करने जा रहे है. साथ ही आईपीएल के इतिहास में होने वाली पहली घटनाओं के बारें में बताने जा रहे है. गौरतलब है कि आईपीएल 2024 का शानदार आगाज हो गया है, साथ ही बीसीसीआई ने आईपीएल का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है. प्लेऑफ़ 21 मई से शुरू होंगे जबकि फ़ाइनल 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा.
7. Lok Sabha Election 2024 Date: इस बार 97 करोड़ वोटर्स करेंगे मतदान, फेज-वाइज फुल शेड्यूल यहां देखें
लोकसभा इलेक्शन 2024 के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने 16 मार्च को विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चुनाव तारीखों का ऐलान किया. चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीम की गयी. आमतौर पर आम चुनाव में 543 लोकसभा सीटों के लिए मतदान कराये जाते है और सभी सीटों के लिए वोटों की गिनती एक साथ की जाती है. इसके साथ ही ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया गया.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की शुरुआत 22 मार्च को होने जा रही है. सीजन का पहला मैच गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जायेगा. गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के पहले 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आईपीएल का आयोजन हर साल किया जाता है इसमें लीग की 10 टीमें भाग लेती है. इस बार के सीजन में सभी टीमें एक नए अंदाज में दिखने जा रही है. कई टीमों ने अपने खिलाड़ियों की अदलाबदली की है तो वहीं कई ने कैश डील में खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ा है.
9. IPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 का फुल शेड्यूल यहां देखें
TATA IPL 2024: इंतजार हुआ खत्म! दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 के संस्करण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टाटा आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा वर्चुअली की गयी. पहले कुल 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारत में आम चुनावों के कारण अंतिम फैसला लेने में थोड़ा वक़्त लगा लेकिन अब इसकी घोषणा कर दी गयी है. आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे की गयी.
10. Grahan 2024: इस साल कब-कब लगेंगे सूर्य और चंद्र ग्रहण? देखें सही टाइम
चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण जैसी खगोलीय घटनाएं चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य की स्थिति के कारण बनती है. जिनका सभी धर्मों में अलग-अलग मान्यता है. इस साल 4 ग्रहण लगने वाले वाले है. चलिय जानें इनके बारें में. साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) दिन यानी 25 मार्च (सोमवार) को लग रहा है. यह चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होगा और 03 बजकर 02 मिनट पर समाप्त होगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, जिस कारण से सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. लेकिन शास्त्रों की माने तो चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation