Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 03 फ़रवरी 2023 – रिपब्लिक ऑफ़ कांगो, ग्रीन हाइड्रोजन, डायरेक्टर के. विश्वनाथ

Feb 3, 2023, 21:04 IST

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 03 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से रिपब्लिक ऑफ़ कांगो, पेपरलेस एंट्री और डायरेक्टर के. विश्वनाथ आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 03 February 2023
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 03 February 2023

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 03 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से रिपब्लिक ऑफ़ कांगो, पेपरलेस एंट्री और डायरेक्टर के. विश्वनाथ आदि शामिल हैं.

ISA फ्रेमवर्क समझौते पर किया हस्ताक्षर रिपब्लिक ऑफ़ कांगो ने

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया की कांगो गणराज्य ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि कांगो गणराज्य (Republic of Congo) के राजदूत रेमंड सर्ज बेल ने संयुक्त सचिव (Economic Diplomacy) की उपस्थिति में ISA को ज्वाइन किया है. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहल सर्वप्रथम पीएम मोदी द्वारा नवंबर 2015 में की गयी थी. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सौर ऊर्जा प्रौद्योगिकियों की बढ़ती जरूरतों के लिए एक क्रिया-उन्मुख, सदस्य-संचालित, सहयोगी मंच है.

समुद्री जल से ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए हुई नई खोज

शोधकर्ताओं ने ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन करने के लिए पूर्व-उपचार (Pre-treatment) के बिना ही समुद्री जल (Seawater) को सफलतापूर्वक विभाजित किया है. इस रिसर्च को नेचर एनर्जी पत्रिका में प्रकाशित किया गया है. इसकी मदद से इलेक्ट्रोलिसिस (Electrolysis) द्वारा हरित हाइड्रोजन का उत्पादन किया जा सके. इस प्रयास से स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के वैश्विक प्रयास को आगे बढ़ाया जा सकता है. समुद्री जल इलेक्ट्रोलिसिस अभी भी शुद्ध पानी इलेक्ट्रोलिसिस की तुलना में अपने प्रारंभिक विकास के फेज में है.

पेपरलेस एंट्री होगी इस मार्च से इन 4 एयरपोर्ट्स पर

फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी (FRT) पर आधारित, डिजी यात्रा (Digi Yatra) सुविधा मार्च 2023 तक कोलकाता, पुणे, विजयवाड़ा और हैदराबाद हवाई अड्डों पर लागू कर दी जाएगी जिसकी मदद से यात्रियों की कांटेक्टलेस पहचान को पूरा किया जायेगा. डिजी यात्रा पहल वर्तमान में दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी सहित तीन एयरपोर्ट्स पर दिसंबर 2022 को लॉन्च किया था. इसकी मदद से यात्रियों को चेहरे की बायोमेट्रिक्स के आधार पर कांटेक्टलेस और पपेरलेस चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया प्रदान की जा रही है.

‘स्पेशल’ अध्ययन का आदेश अब इस हिल स्टेशन के लिए

जोशीमठ आपदा (Joshimath disaster) के बाद, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने मसूरी हिल स्टेशन का एक विशिष्ट अध्ययन (Specific study) करने के निर्देश जारी किये हैं. इसके लिए ट्रिब्यूनल ने नौ सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस नौ सदस्यीय समिति का गठन मसूरी (Mussoorie) में पर्यावरणीय क्षति को रोकने के लिए उपचारात्मक उपाय सुझाने के लिए किया गया है. उत्तराखंड के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संयुक्त समिति का गठन किया गया है.

दिग्गज फिल्म डायरेक्टर के. विश्वनाथ का निधन

तेलुगू फिमों के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक के. विश्वनाथ (K Viswanath) का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनका हैदराबाद के एक अस्पताल में लम्बे समय से इलाज चल रहा था. वह उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. उनके निधन से पूरे फ़िल्मी जगत में शोक का माहौल है. हिंदी और तेलुगू सहित फिल्म जगत की हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News