Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 1 जुलाई 2022

Jul 1, 2022, 18:00 IST

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 1 जुलाई 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से National Doctors Day, Eknath Shinde, Neeraj Chopra, Diamond League, National Record, Maharashtra New CM, Devendra Fadnavis, Akash Ambani, Reliance Jio और CMD Mukesh Ambani आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 1 July 2022
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 1 July 2022

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 1 जुलाई 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से National Doctors Day, Eknath Shinde, Neeraj Chopra, Diamond League, National Record, Maharashtra New CM, Devendra Fadnavis, Akash Ambani, Reliance Jio और CMD Mukesh Ambani आदि शामिल हैं.

केतनजी ब्राउन जैक्सन बनीं अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट की पहली अश्वेत महिला जज

अमेरिका में केतनजी ब्राउन जैक्सन (Ketanji Brown Jackson) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की पहली अश्वेत महिला जज बन गई हैं. इस पद की उन्होंने शपथ ली. बता दें यह अमेरिका के इतिहास में पहली बार हुआ है जब कोई अश्वेत महिला देश की सर्वोच्च अदालत की न्यायाधीश बनीं.

बता दें अप्रैल में सीनेट ने जज केतन जी ब्राउन जैक्सन के समर्थन में 53 में से 47 वोट दिए थे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस साल फरवरी में केतनजी ब्राउन जैक्सन को सुप्रीम कोर्ट के लिए मनोनित किया था. इस घोषणा के साथ जो बाइडेन ने अपने उस चुनावी वादे को भी पूरा किया, जिसमें उन्होंने देश के सुप्रीम कोर्ट में अश्वेत मजोहिला को भेजने की बात कही थी.

जानें National Doctors Day क्यों मनाया जाता है?

भारत में प्रत्येक साल 01 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य डॅाक्टरों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मान देना है. डॅाक्टर समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस समय कोरोना महामारी से बचाव में डॅाक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर देश सेवा में लगे हुए है.

बता दें समाज में डॅाक्टर को भगवान के समान दर्जा दिया जाता है. हर साल डॅाक्टरों को सम्मान देने के लिए चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. भारत में भी डॅाकटरों को सम्मान देने के लिए हर साल राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) मनाया जाता है. डॉक्टर हमारे जिंदगी में बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा करते हैं.

जानें Eknath Shinde से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM) के रूप में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शपथ ले ली है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है. बता दें कि, बीते दिन 29 जुलाई 2022 को उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने राजभवन जाकर राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

Neeraj Chopra ने अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. उन्होंने डायमंड लीग (Diamond League) में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है. उन्होंने इसी के साथ पिछले 15 दिनों में दूसरी बार अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं, ग्रेनेडियन एंडरसन पीटर्स ने 90.31 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.

नीरज चोपड़ा ने स्टॉकहोम में खेली गई डायमंड लीग में पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका. उन्होंने इस तरह अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो 14 जुलाई को ही बनाया था. तब उन्होंने तुर्कु में पावे नुरमी खेलों में 89.30 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल जीता था.

Akash Ambani Reliance Jio के नए चेयरमैन बने

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (CMD Mukesh Ambani) ने जियो इंफोकॉम के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, आकाश अंबानी (Akash Ambani) को जियो इंफोकॉम (Jio Infocomm) का नया चेयरमैन बनाया गया है. कंपनी बोर्ड ने आकाश अंबानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

बता दें कि जियो इंफोकॉम मुख्य कंपनी जियो प्लेटफॉर्म (Jio Platforms) की सब्सिडरी कंपनी है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 27 जुलाई 2022 को हुई बैठक में आकाश अंबानी के नाम पर मोहर लगाई गई. आकाश अंबानी इससे पहले बोर्ड में नॉन एग्जिक्‍यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News