National Doctors Day 2022: भारत में प्रत्येक साल 01 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य डॅाक्टरों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मान देना है. डॅाक्टर समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस समय कोरोना महामारी से बचाव में डॅाक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर देश सेवा में लगे हुए है.
आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर सभी चिकित्सकों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) July 1, 2022
आपके त्याग, तप और अटल संकल्प की तुलना कभी नहीं की जा सकती। #ThankYouDoctors pic.twitter.com/Ek3MMYWqLc
बता दें समाज में डॅाक्टर को भगवान के समान दर्जा दिया जाता है. हर साल डॅाक्टरों को सम्मान देने के लिए चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. भारत में भी डॅाकटरों को सम्मान देने के लिए हर साल राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) मनाया जाता है. डॉक्टर हमारे जिंदगी में बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा करते हैं.
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस कब मनाया जाता है?
भारत में 01 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. भारत में साल 1991 से इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई थी. तब से प्रत्येक साल 01 जुलाई को भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है.
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस का इतिहास
भारत में प्रत्येक साल 01 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. इस दिन राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने का वजह यह है कि इस दिन भारत के महान डॅाक्टर विधानचंद्र राय का जन्म हुआ था. बता दें 01 जुलाई 1882 को बिहार के पटना के खजांची में जन्मे डॅा विधानचंद्र राय पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी रहे.
डॅा. विधानचंद्र राय भारत के मशहूर डॅाक्टर थे जिनकी याद में हर साल 01 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. विधानचंद्र राय ने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद साल 1911 में अपने चिकित्सकीय करियर की शुरुआत की थी.
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने का महत्व
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस डॅाक्टरों को सम्मान देने का दिन है. यह एक दिन डॅाक्टरों को समर्पित होता है. इस दिन हम डॅाक्टरों को सम्मान करने उनकी सराहना करते हैं. डॅाक्टर भगवान के समान ही हैं क्योंकि एक डॅाक्टर मरीज की हर संभव मदद करने का कोशिश करता है.
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के दिन का बहुत अधिक महत्व होता है. डॅाक्टर हमें कई तरहों की बीमारियों से बचाने का काम करते हैं. हमें ये दिन याद दिलाता रहता है कि हमारे जीवन में डॅाक्टरों की कितनी बड़ी भूमिका रहती है.
नेशनल डॉक्टर्स डे 2022 की थीम
केंद्र सरकार ने साल 1991 में इस दिवस को मनाने की शुरुआत की थी, जिसके बाद से हर साल इस दिवस को एक थीम के साथ मनाया जाता है. पहला नेशनल डॉक्टर्स डे जुलाई 1991 में मनाया गया था. इस साल यानि 2022 नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctors Day 2022) की थीम 'फैमली डॉक्टर्स ऑन दि फ्रंट लाइन' है.
डॅाक्टरों का बहुत बड़ा योगदान
भारत की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में डॅाक्टरों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. यदि डॅाक्टरों का योगदान नहीं रहता तो हमारी स्वास्थ्य सुविधाएं आज इतनी बेहतर नहीं होती. कोरोना के इस समय में हमारे देश की स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी नहीं होती तो देश के हालात और भी बुरे हो सकते थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation