Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 11 अप्रैल 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से नेशनल पार्टी, ‘डब्बा ट्रेडिंग’, आईपीएल 2023 और कोविड-19 आदि शामिल हैं.
IPL में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले भारतीय बने हर्षल पटेल
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले भारत के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले भारतीय बन गए है. आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. इस मैच में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्क वुड का विकेट लेते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट की बात करें तो यह रिकॉर्ड श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम है. जिन्होंने आईपीएल के 70 मैचों में ही अपने 100 विकेट झटके थे.
आम आदमी पार्टी बनी राष्ट्रीय पार्टी
भारत के चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों की सूची में संशोधन करते हुए नई लिस्ट जारी की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है. शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस से नेशनल पार्टी का दर्जा छीन लिया गया है. वर्ष 2012 में स्थापित 'आप' ने पिछले साल की शुरुआत में पंजाब विधानसभा चुनाव जीता और बाद में गुजरात चुनाव में भी पांच सीटें जीतीं.
'डब्बा' ट्रेडिंग को लेकर NSE ने निवेशकों को दी है चेतावनी?
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निवेशकों को अवैध ‘डब्बा ट्रेडिंग’ चलाने वाले कुछ धोखेबाजों से सतर्क रहने की सलाह दी है. निवेशकों को आगाह करते हुए, NSE ने कहा कि शेयर बाजार में गारंटीड रिटर्न देने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा ऑफर किये गए स्कीम या प्रोडक्ट्स को न ले क्योंकि यह क़ानूनी रूप से गलत है. एनएसई का यह बयान, श्री पारसनाथ कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड, श्री पारसनाथ बुलियन प्राइवेट लिमिटेड, फेरी टेल ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड और भरत कुमार (ट्रस्ट के साथ व्यापार से जुड़े) मामलें के बाद आया है.
अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल यहां देखें
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ हो गया था. आईपीएल 2023 की लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल नीचे दी गई है. साथ ही आप यहां ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की लेटेस्ट और अपडेटेड लिस्ट देख सकते है.
इन तीन कारणों से फिर से बढ़ रहे Covid-19 के मामले
देश में इस समय कोविड-19 के दैनिक मामलों में काफी वृद्धि देखी जा रही है. भारत में सोमवार को कोविड-19 के दैनिक मामलों में लगभग 10% की वृद्धि देखी गयी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने देश में बढ़ते कोविड मामलों पर अपनी बात रखी है, साथ ही एसोसिएशन ने कोविड मामलों में हो रही वृद्धि के कारण भी बताये है. एसोसिएशन ने लोगों से संयम और स्वच्छता बनाये रखने की भी अपील की है.
इसे भी पढ़ें:
Current Affairs Hindi One Liners: 11 अप्रैल 2023 - आईपीएल 2023
Current Affairs Daily Hindi Quiz: 11 April 2023 - नेशनल पार्टी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation