Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 अप्रैल 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से महेंद्र सिंह धोनी, एडीआर रिपोर्ट 2023, अंडरवाटर मेट्रो रेल, सऊदी अरब-सीरिया सम्बन्ध आदि शामिल हैं.
कौन हैं देश में सबसे अधिक संपत्ति वाले मुख्यमंत्री?
हाल ही में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार देश के 28 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 30 मुख्यमंत्रियों में से 29 मुख्यमंत्री करोड़पति है. इस रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ₹510 करोड़ के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ₹163 करोड़ के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. हालांकि पहले और दूसरे स्थान में काफी अंतर है. वही इस सूची में तीसरे नंबर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक है जिनकी कुल सम्पंत्ति ₹63 करोड़ है.
धोनी ने CSK के कप्तान के रूप में खेला 200वां IPL मैच
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नेतृत्व करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने इतिहास रचते हुए सीएसके के कप्तान के रूप में अपने 200 आईपीएल मैच पूरे किये. धोनी ने यह उपलब्धि चेन्नई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान हासिल की. आईपीएल में धोनी की कप्तानी की बात करें तो वह राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स (पुरानी टीम) के लिए भी 14 मैच में कप्तानी की है. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स भिडंत को डिजिटल ब्रॉडकास्टर जिओ सिनेमा पर रिकॉर्ड तोड़ दर्शकों ने देखा.
भारत में पहली बार अंडर वाटर मेट्रो का संचालन
कोलकाता मेट्रो ने इतिहास रचते हुए भारत में पहली बार अंडरवाटर मेट्रो रेल का सफल संचालन किया. इस ट्रायल के दौरान मेट्रो रेल को हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की सुरंग से संचालित किया गया. भारत के मेट्रो इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी मेट्रो ट्रेन को अंडर वाटर संचालित किया गया. कोलकाता मेट्रो की शुरुआत के लगभग 40 साल बाद यह अवसर आया है. वैसे भारत में रेल की शुरुआत लगभग 170 साल पहले ही हो चुकी थी, तब भारत पर अग्रेजों का शासन था. लेकिन भारत ने आज अपने दम पर अंडरवाटर मेट्रो का संचालन कर इतिहास रच दिया है.
दशकों बाद सीरियाई विदेश मंत्री का पहला सऊदी अरब दौरा
सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद की नीतियों का विरोध अरब के देश हमेशा से करते आ रहे है. लेकिन इस बार इस कड़ी में एक नई पहल देखने को मिली है. सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद दशकों बाद सऊदी अरब की यात्रा पर है. यह वर्ष 2011 के बाद किसी सीरियाई विदेश मंत्री का पहला सऊदी अरब दौरा है. इस कदम को सीरिया और सऊदी अरब के बीच संबंधों की बहाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल यहां देखें
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ हो गया था. आईपीएल 2023 की लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल नीचे दी गई है. साथ ही आप यहां ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की लेटेस्ट और अपडेटेड लिस्ट देख सकते है.
इसे भी पढ़ें:
Current Affairs Daily Hindi Quiz: 13 April 2023 - अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन, एडीआर रिपोर्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation