Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 14 फ़रवरी 2023 – मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू, साइक्लोन गेब्रियल, सऊदी अरब, शुभमन गिल
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 14 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू, साइक्लोन गेब्रियल, सऊदी अरब और शुभमन गिल आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 14 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू, साइक्लोन गेब्रियल, सऊदी अरब और शुभमन गिल आदि शामिल हैं.
एयर इंडिया 250 विमान खरीदेगी एयरबस से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की उपस्थिति में एयर इंडिया और फ्रांस की विमानन कंपनी एयरबस ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है, इसके तहत एयर इंडिया एयरबस से 250 विमान खरीदेगी. इस सौदे को इतिहास में दुनिया का सबसे बड़ा विमानन सौदा माना जा रहा है. टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने घोषणा की कि "हमने एयरबस के साथ बहुत अच्छे संबंध बनाए हैं। आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने एयरबस से 250 विमान हासिल करने के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं''.
बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति चुने गए शहाबुद्दीन चुप्पू
बांग्लादेश में मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू को निर्विरोध देश का 22वां राष्ट्रपति चुना गया है. मुख्य चुनाव आयोग ने पूर्व न्यायाधीश और स्वतंत्रता सेनानी मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू के नाम की घोषणा की है. 74 वर्षीय चुप्पू राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद की जगह लेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त काज़ी हबीबुल अवल ने बांग्लादेश के निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में चुप्पू के नाम की घोषणा की है.
न्यूजीलैंड ने नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की साइक्लोन गेब्रियल के चलते
न्यूजीलैंड में साइक्लोन गेब्रियल से उत्पन्न खतरों को देखते हुए न्यूज़ीलैंड सरकार ने देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है. यह न्यूज़ीलैंड के इतिहास में तीसरा मौका है जब देश में नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की गयी है. चक्रवात गेब्रियल (Cyclone Gabrielle) के कारण पूरे उत्तरी द्वीप में बाढ़, भूस्खलन और विशाल समुद्र में बाढ़ आ गई है जिसके कारण यह फैसला लिया गया है.
पहली बार महिला को भेजेगा स्पेस स्टेशन में सऊदी अरब
सऊदी अरब अब बदलाव के दौर में है, जिसकी मिसाल पेश करते हुए सऊदी अरब अपने देश से पहली महिला अंतरिक्ष यात्री को स्पेस स्टेशन भेजने जा रहा है. सऊदी अरब का यह प्रयास अति-रूढ़िवादी छवि को सुधारने के एक प्रतिक के रूप में देखा जा रहा है. सऊदी अरब की पहली महिला अंतिरक्षयात्री, रेयाना बरनावी (Rayyana Barnawi) है जिन्हें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा जा रहा है. रेयाना बरनावी इस साल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के 10 दिवसीय मिशन पर साथी अली अल-कर्नी (Ali Al-Qarni) के साथ जायेंगी.
ICC अवॉर्ड जीता युवा शुभमन गिल ने
भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे और T20 फॉर्मेट में शानादर प्रदर्शन के लिए जनवरी महीने के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जनवरी महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के अन्य दावेदारों में गिल के हमवतन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे थे, लेकिन गिल ने दोनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS