Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 15 फ़रवरी 2023 – विमेंस प्रीमियर लीग, मारबर्ग वायरस, 'विश्व हिंदी सम्मेलन', बोइंग

Feb 15, 2023, 19:51 IST

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 15 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से विमेंस प्रीमियर लीग, मारबर्ग वायरस, 'विश्व हिंदी सम्मेलन' और बोइंग आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 15 February 2023
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 15 February 2023

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 15 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से विमेंस प्रीमियर लीग, मारबर्ग वायरस, 'विश्व हिंदी सम्मेलन' और बोइंग आदि शामिल हैं.

मारबर्ग वायरस तेजी से फ़ैल रहा इन अफ़्रीकी देशों में

इक्वेटोरियल गिनी (Equatorial Guinea) सहित अफ्रीका के कई देशों में मारबर्ग वायरस (Marburg Virus) तेजी से फ़ैल रहा है. यह इबोला जैसा ही एक खतरनाक वायरस है, जो अफ्रीका के कुछ देशों में तेजी से फ़ैल रहा है. जिसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चिंताएं बढ़ गयी है. इक्वेटोरियल गिनी के कुछ प्रभावित इलाकों में लॉकडाउन का भी ऐलान कर दिया गया है.

जानें बोइंग के बारें में

एयर इंडिया ने अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग के साथ विमान खरीद की एक लैंडमार्क डील की है. यह डील $34 बिलियन की है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस डील को ऐतिहासिक समझौता करार दिया है. एयर इंडिया, बोइंग से 220 विमान खरीदेगी यह डील दोनों देशों के बीच ऐसे समय में हुई है जब विश्वभर में बड़े पैमाने पर राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है. इस डील से पहले एअर इंडिया ने फ्रांस की एयरबस से 250 विमान के खरीद की डील की थी.

'विश्व हिंदी सम्मेलन' का भव्य उद्घाटन हुआ फ़िजी में

इस बार इसका आयोजन देनाराऊ आइलैंड कन्वेंशन सेंटर, नांदी, फिजी में 15-17 फरवरी के बीच किया जा रहा है, जिसमें विश्व भर के हिन्दी प्रेमी एक साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हैं. फिजी के राष्ट्रपति विलियम काटोनिवेरे और भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने फिजी के नादी में विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन किया. 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन के लिए विदेश मंत्रालय नोडल मंत्रालय के तौर पर कार्य कर रहा है. इसका आयोजन फिजी सरकार के सहयोग से किया जा रहा है. डॉ. जयशंकर की यह फिजी की पहली यात्रा है. डॉ. एस जयशंकर 18 फरवरी को सिडनी, ऑस्ट्रेलिया भी जाएंगे.

शेड्यूल जारी हुआ विमेंस प्रीमियर लीग का

पहला महिला प्रीमियर लीग (WPL) 4 मार्च से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले के साथ शुरू होगा. एलिमिनेटर 24 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि फाइनल 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. विमेन्स प्रीमियर लीग में पांच टीमें है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्ज और मुंबई इंडियंस शामिल है.

विमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट यहाँ देखें

पहले विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी मुंबई के JIO कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गयी. जिसमें भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ख़रीदा. वही भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ में ख़रीदा. ऑस्ट्रलियाई ऑलराउंडर एशले गार्डनर को गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ में ख़रीदा.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News