Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 19 जनवरी 2023 – टॉप 5 एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट, पीएम जैसिंडा अर्डर्न, वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 19 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से टॉप 5 एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट, पीएम जैसिंडा अर्डर्न और वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 19 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से टॉप 5 एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट, पीएम जैसिंडा अर्डर्न और वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू आदि शामिल हैं.
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और कर्नाटक को दी कई परियोजनाओं की सौगात
पीएम मोदी आज कर्नाटक और महाराष्ट्र के दौरे पर थे. अपने कर्नाटक दौरे के दौरान उन्होंने राज्य को 10,800 करोड़ रुपये की परियोजना की सौगात दी और महाराष्ट्र में लगभग 38,800 करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने कर्नाटक के यादगिर जिले में किसान कल्याण, सड़क संपर्क और जल सुरक्षा से सम्बंधित कई जनउपयोगी परियोजनाओं की शुरुआत की है. पीएम मोदी ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के नाम पर रखे गए 20 आपला दवाखाना (OUR DISPENSARY) का भी उद्घाटन किया.
पहले ग्लोबल टूरिज्म समिट का होगा आयोजन भारत में
भारत के G-20 प्रेसीडेंसी के तहत, देश में पहले ग्लोबल टूरिज्म समिट का आयोजन 10 से 12 अप्रैल, 2023 के मध्य किया जायेगा. इसके आयोजन की जानकारी पर्यटन मंत्रालय के प्रचार उप महानिदेशक अरुण श्रीवास्तव ने CII के उत्तरी क्षेत्र कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान कही है. इस ग्लोबल टूरिज्म समिट का आयोजन वैश्विक व्यवसायों, थिंकर्स और पॉलिसी मेकर्स को एक मंच पर लाना है साथ ही भारत में पर्यटन के नए अवसरों की तलाश करना है. इस समिट का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जायेगा.
टॉप 5 एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की लिस्ट जारी की नीति आयोग के
नीति आयोग ने हाल ही में नवंबर 2022 के लिए ओवरऑल परफॉर्मेंस के लिहाज से टॉप 5 एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट (आकांक्षी ज़िलों) के नामों की घोषणा की है. इस लिस्ट में झारखंड का लोहरदगा डिस्ट्रिक्ट टॉप पर और दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः जैसलमेर और हजारीबाग जिलें है. यह एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट रैंकिंग, चैंपियन ऑफ़ चेंज डेल्टा रैंकिंग नवम्बर 2022 के तहत जारी की गयी है. जिसके तहत आकांक्षी ज़िलों को उनकी ओवरऑल मासिक प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है.
अपना पद अगले महीने छोड़ देंगी न्यूजीलैंड की पीएम
दक्षिण पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित न्यूजीलैंड देश की पीएम जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) अगले महीने अपने पद से इस्तीफा दे देंगी. उनका कार्यकाल 7 फरवरी तक समाप्त हो जाएगा. जैसिंडा अर्डर्न ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि वह इस साल के चुनाव से पहले न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा दे देंगी. अब उम्मीद जताई जा रही है कि न्यूजीलैंड को जल्द ही एक नया पीएम मिलने वाला है.
क्या भारत आबादी के मामले में चीन को पीछे छोड़ चुका है?
वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू (WPR) की रिपोर्ट में अनुसार, विश्व में सबसे ज्यादा आबादी के मामलें में भारत, चीन को पीछे कर दिया है. जनसांख्यिकी विशेषज्ञों की माने तो भारत अनुमानित समय से पहले ही चीन को आबादी के मामले में पीछे कर दिया है. विशेषज्ञों ने आगे कहा कि अपनी इस बढती आबादी के लिए पीएम मोदी को अधिक से अधिक रोजगार का सृजन करना चाहिए ताकि देश की तेज रफ्तार विकास में कोई बाधा उत्पन्न न हो. गौरतलब है कि हाल ही में जारी चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की आबादी 2022 के अंत तक 1.41175 बिलियन है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS