Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 22 फ़रवरी 2023 – शैली ओबेरॉय, विमेंस प्रीमियर लीग, New START treaty, संयुक्त राज्य अमेरिका
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 22 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से शैली ओबेरॉय, विमेंस प्रीमियर लीग, New START treaty और संयुक्त राज्य अमेरिका आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 22 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से शैली ओबेरॉय, विमेंस प्रीमियर लीग, New START treaty और संयुक्त राज्य अमेरिका आदि शामिल हैं.
दिल्ली की नई मेयर बनीं 'आप' की शैली ओबेरॉय
आखिरकार दिल्ली में मेयर का इलेक्शन संपन्न हो गया, आम आदमी पार्टी (AAP) की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) को दिल्ली का मेयर चुन लिया गया है. शैली ने बीजेपी की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को मात दी. दिल्ली में मेयर चुनाव के लिए आज मतदान सम्पन्न हुआ जिसमे 'आप' ने शानदार जीत दर्ज की है. इस चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच काफी दिनों से तकरार चल रही थी.
ऐलान हुआ विमेंस प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर का
अगले महीने शुरू होने वाले विमेंस प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर की घोषणा कर दी गयी है. WPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप टाटा ग्रुप को मिली है. टाटा ग्रुप पहले से ही भारत के प्रतिष्टित इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर है, जिसके बाद टाटा ग्रुप के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गयी है. आपको बता दे कि हाल ही में पहले विमेंस प्रीमियर लीग के लिए महिला खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से दी है. गौरतलब है कि BCCI काफी दिनों से विमेंस प्रीमियर लीग की तैयारियों में लगा हुआ है.
भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने पेश की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारी
भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल होने की घोषणा कर दी है. निक्की हेली के बाद वह दूसरे भारतीय-अमेरिकी है जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. निक्की हेली ने हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अपनी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की थी.
क्या है New START treaty?
रूस यूक्रेन युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति ने एक अहम फैसला लेते हुए न्यू स्टार्ट संधि (New START Treaty से रूस को अलग कर लिया है. पुतिन के इस फैसले को रूस यूक्रेन युद्ध के बीच काफी महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. यह संधि अमेरिका और रूस के बीच हुई थी जो सामरिक शस्त्र न्यूनीकरण संधि थी जिसे वर्ष 2011 में लागू किया गया था. पुतिन ने इस सम्बन्ध में हाल ही में कहा कि यूक्रेन के साथ जारी रुसी संघर्ष, पश्चिमी देशों की उपज है. नई सामरिक शस्त्र न्यूनीकरण संधि जिसे (Strategic Arms Reduction Treaty- START) के रूप में परिभाषित किया गया है. यह संधि अमेरिका और रूस के बीच लागू की गयी थी जो हथियारों की संख्या में कमी लाने और उन्हें सीमित करने संबंधी है. यह संधि 5 फरवरी, 2011 को लागू की गयी थी.
पहला अमेरिकी शहर बना सिएटल जातिगत भेदभाव पर रोक लगाने वाला
संयुक्त राज्य अमेरिका का उत्तरी शहर, सिएटल जातिगत भेदभाव को खत्म करने वाला देश का पहला शहर बन गया है. इसके संदर्भ में सिएटल शहर की स्थानीय परिषद ने सिटी के भेदभाव-विरोधी कानूनों में जाति को भी शामिल करने के लिए वोटिंग की है. इस कदम को यूएस सहित दुनियाभर में सराहा जा रहा है. इसकी ऐतिहासिक कदम से दक्षिण एशियाई डायस्पोरा सहित विशेष रूप से भारतीय और हिंदू वर्ग के महत्वपूर्ण मुद्दे को संबोधित करता है. लेकिन इसे लेकर कुछ लोगों का मानना है कि इस तरह के कानून एक विशिष्ट समुदाय को बदनाम करते हैं.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS