Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 23 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से सनराइज़र्स हैदराबाद, ग्रीन ग्रोथ और यूनाइटेड स्टेट्स जियोलाजिकल सर्वे आदि शामिल हैं.
सामने आया नया वायरस पश्चिम बंगाल में
पश्चिम बंगाल में एडेनोवायरस (Adenovirus) के मामलें काफी तेजी से बढ़ रहे है, राज्य के हॉस्पिटलों के बाल चिकित्सा वार्ड में इससे संक्रमित बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसे लेकर राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोलकाता में राष्ट्रीय हैजा और आंत्र रोग संस्थान (ICMR-NICED) को भेजे गए कम से कम 30 प्रतिशत नमूनों में इस वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण पाए गए है.
इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया अपना कप्तान आईपीएल से पहले सनराइज़र्स हैदराबाद ने
आईपीएल के 16वें सीज़न से पहले, सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ एडेन मारक्रम को अपना कप्तान बनाया है. सनराइज़र्स हैदराबाद काफी दिनों से एक नए कप्तान के खोज में थी. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 मिनी-नीलामी से पहले केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज़ कर दिया था जिसके बाद से फ्रेंचाइजी एक नए कप्तान की तलाश में थी.
सात प्रमुख बातें यहाँ देखें ग्रीन ग्रोथ की
पीएम मोदी ने आज 'हरित विकास' पर पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि अमृत काल बजट ने हरित विकास की गति को तेज किया है. यह वेबिनार ग्रीन एनर्जी पर केन्द्रित था. यह वेबिनार केंद्रीय बजट 2023 में घोषित पहलों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विचारों और सुझावों के आदान-प्रदान के लिए आयोजित किया जा रहा है. यह सरकार द्वारा आयोजित 12 पोस्ट-बजट वेबिनार की श्रृंखला में से पहला है. पोस्ट-बजट वेबिनार में पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद देश में पेश किए गए सभी बजट वर्तमान समय में चुनौतियों का समाधान खोजने के अलावा नए युग के सुधारों को आगे बढ़ा रहे हैं.
6.8 की तीव्रता का भूकंप आया तुर्किये के बाद ताजिकिस्तान में
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलाजिकल सर्वे के अनुसार, गुरुवार को पूर्वी ताजिकिस्तान में 6.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए. यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 5:37 बजे आया था. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में मुर्गोब (Murghob) के 67 किलोमीटर पश्चिम में और 20 किलोमीटर गहराई में था. यह एक दूरस्थ और कम आबादी वाला क्षेत्र है. हालांकि अभी तक भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अभी हाल ही में तुर्किये और सीरिया में भूकंप से भारी तबाही मची है, जिसके बाद ताजिकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए है.
देश का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट गुजरात में स्थापित होगा
सेमीकंडक्टर के निर्माण के लिए भारत का पहला प्लांट गुजरात के धोलेरा में स्थापित किया जा रहा है. इसका निर्माण भारतीय कंपनी वेदांता और ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन के एक जॉइंट वेंचर के तहत किया जा रहा है. इस ज्वाइंट वेंचर के तहत अहमदाबाद शहर के पास स्थित धोलेरा में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना की जाएगी. इस जॉइंट वेंचर को कॉर्पोरेट इतिहास के एक सबसे बड़े निवेश के रूप में देखा जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation