Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 24 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स, संयुक्त राष्ट्र महासभा, केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस और वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट आदि शामिल हैं.
हैरी ब्रूक ने तोड़ा विनोद कांबली का यह रिकॉर्ड टेस्ट में
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हैरी ब्रूक, टेस्ट करियर की शुरुआती 9 पारियों में 800 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. हैरी ब्रूक ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ टेस्ट पारियों के बाद सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है, इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विनोद कांबली के पास था.
भारत का पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स लांच किया NSE इंडेक्स ने
भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की सहायक कंपनी एनएसई इंडेक्स लिमिटेड (NSE Indices Ltd) ने इन्वेस्टर्स की बढ़ती रूचि को देखते हुए देश का पहला म्युनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स लॉन्च किया है. एनएसई इंडेक्स लिमिटेड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कंपनी ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यशाला में निफ्टी इंडिया म्युनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स लॉन्च किया. इस इंडेक्स में भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड के जारी किए गए म्यूनिसिपल बॉन्ड शामिल हैं.
भारत ने क्यों नहीं की वोटिंग यूक्रेन पर यूएन के शांति प्रस्ताव पर
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन में जल्द से जल्द शांति स्थापित करने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव लाया था. भारत इस प्रस्ताव को पास करने के लिए की गयी वोटिंग से दूर रहा. यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के एक साल पूरा होने के मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासभा में यह प्रस्ताव लाया गया था. जिस पर भारत सहित 32 देशों ने इस प्रस्ताव की वोटिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लिया.
केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस हर साल 24 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है?
भारत में प्रतिवर्ष 24 फरवरी को केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस मनाया जाता है. केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क के बारें में अधिक जानकारी और इसके विभिन्न पहलुओं के बारें में लोगों को जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है. इस दिन केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड विभिन्न प्रकार के सेमिनार, कार्यशालाएं, और पुरस्कार समारोह आदि का आयोजन करता है.
यूएस ने वर्ल्ड बैंक प्रेसिडेंट के लिए किया नॉमिनेट अजय बंगा को
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मास्टरकार्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय बंगा (Ajay Banga) को विश्व बैंक के अध्यक्ष के लिए नॉमिनेट किया है. भारतीय मूल के अजय बंगा, वर्ल्ड बैंक (World Bank) के अगले प्रेसिडेंट हो सकते हैं. वर्ल्ड बैंक के वर्तमान अध्यक्ष डेविड मलपास ने जून में अपना पद छोड़ने का ऐलान किया है. उनके नाम की घोषणा करते हुए अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन के कहा कि बंगा के पास जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों सहित दुनियाभर की अन्य चुनौतियों से निपटने का अच्छा अनुभव है, जिसे देखते हुए अमेरिका ने उनको वर्ल्ड बैंक के अगले प्रेसिडेंट के लिए नॉमिनेट किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation