Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 27 जनवरी 2023 – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स, अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री राजा जे चारी, आईसीसी अवार्ड्स 2022

Jan 27, 2023, 18:42 IST

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स, अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री राजा जे चारी और आईसीसी अवार्ड्स 2022 आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 27 January 2023
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 27 January 2023

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स, अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री राजा जे चारी और आईसीसी अवार्ड्स 2022 आदि शामिल हैं.

मिशन का सबसे बड़ा पेलोड सौंपा गया इसरो को

इस बार का गणतंत्र दिवस भारत के स्पेस कार्यक्रम के लिए भी एक अच्छी खबर लेकर आया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स (IIA) ने इसरो को ‘विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ’ (Visible Line Emission Coronagraph-VELC) सौंप दिया है. वीईएलसी, इसरो के आदित्य L1 प्रोजेक्ट के तहत सूर्य के अध्ययन के लिए भेजा जायेगा. यह उपकरण आदित्य L1 प्रोजेक्ट  के तहत भेजा जाने वाला सबसे बड़ा यंत्र है. इसरो का यह महत्वाकांक्षी आदित्य L1 इस वर्ष जून या जुलाई में प्रस्तावित है.

भारतीय-अमेरिकी यूएस एयरफोर्स में नियुक्ति के लिए नामित ब्रिगेडियर जनरल ग्रेड

भारतीय मूल के अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री राजा जे चारी (Raja J Chari) को अमेरिकी एयर फ़ोर्स में सेना ब्रिगेडियर जनरल के ग्रेड पर नियुक्ति के लिए नामित किया गया है. इसकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा की गयी है. अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार, सीनेट द्वारा इसकी पुष्टि की जानी है जो सभी वरिष्ठ नागरिक और सैन्य नियुक्तियों को मंजूरी देती है. ब्रिगेडियर जनरल संयुक्त राज्य अमेरिका में एयर फ़ोर्स का वन स्टार जनरल ऑफिसर रैंक है. यह पोस्ट कर्नल के ऊपर और मेजर जनरल के नीचे आती है.

लिस्ट जारी सभी आईसीसी अवार्ड्स के विजेताओं की

आईसीसी ने वर्ष 2022 के सभी अवार्ड्स विजेताओं की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आज़म ने मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर और मेन्स वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता. इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर नैट साइवर  (Nat Sciver) को महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर और महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. इसके साथ ही इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ (Richard Illingworth) को अंपायर ऑफ द ईयर चुना गया है. रिचर्ड ने यह अवार्ड 2019 में भी जीता था.

पहली नेजल कोविड-19 वैक्सीन लॉन्च हुई भारत की

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेन्द्र सिंह ने भारत की पहली नेजल कोविड-19 वैक्सीन iNCOVACC को लांच किया. यह देश की पहली नेज़ल कोविड-19 वैक्सीन है इसका निर्माण भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने किया है. इस अवसर पर मांडविया ने कहा, ''यह वैक्सीन भारत के सामर्थ्य और क्षमता की एक मिसाल है''. इस नेजल वैक्सीन की कीमत प्राइवेट हॉस्पिटल में ₹800+टैक्स जबकि केंद्र व राज्य सरकारों के लिए इसकी कीमत ₹325 रखी गयी है.

वर्ष 2023 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वर्ष 2023 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गयी. ये अवार्ड देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक है. प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन पुरस्कारों की घोषणा की जाती है. यह अवार्ड प्रतिवर्ष कला,पब्लिक अफेयर्स, सोशल वर्क,विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, नागरिक सेवा आदि क्षेत्रों में प्रदान किया जाता है. पीएम मोदी ने अवार्ड्स विजेताओं को बधाई दी है.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News