टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 04 जनवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से विश्व की सबसे बड़ी धुंध, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग विधेयक शामिल है.
भारत सहित 2,000 किमी पर विश्व की सबसे बड़ी धुंध की चादर छाई
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यह दुनिया की सबसे बड़ी कोहरे की चादर है, जो पाकिस्तान से शुरू होकर बंगाल तक जा रही है. इसका खुलासा 03 जनवरी 2018 की सुबह सेटेलाइट इमेज से हुआ. जब कोहरे की चादर की तस्वीर ली गई थी. दुनिया में सबसे बड़े कोहरे की चादर अभी उत्तर भारत में बनी हुई है. आईजीआई मेट के हेड डॉ. आरके.जेनामनी का कहना है कि आज तक पूरी दुनिया में इतने बड़े क्षेत्र में कोहरे की चादर कभी नहीं देखी गई. चीन और कैलिफोर्निया प्लेन एरिया में भी आज तक ऐसा नहीं हुआ.
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग विधेयक, स्थायी समिति के पास भेजा गया
भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) के स्थान पर राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) की स्थापना हेतु प्रस्तावित विधेयक को कई विपक्षी दलों के आग्रह के बाद 02 जनवरी 2018 को संसद की स्थायी समिति के पास भेज दिया गया. इस विधेयक में देश में चिकित्सा शिक्षा को बेहतर बनाने और चिकित्सा सेवाओं के सभी पहलुओं में उच्च मानकों को बनाए रखने के उद्देश्य से भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (एमसीआई) की जगह राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के गठन का प्रस्ताव किया गया.
कैबिनेट ने बिलासपुर में एम्स की स्थापना को मंजूरी प्रदान की
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना को मंजूरी प्रदान की. यह संस्थान हिमाचल के बिलासपुर में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बनाया जायेगा. सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार बिलासपुर एम्स की स्थापना 1,351 करोड़ रुपये से होगी. गौरतलब है कि सरकार की प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत देशभर में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए भुवनेश्वर, भोपाल, रायपुर, जोधपुर, ऋषिकेश और पटना में एम्स स्थापित किया गया है.
देश की सबसे लंबी जोजिला सुरंग को मंजूरी
केंद्र सरकार ने 03 जनवरी 2018 को श्रीनगर से लेह के दुर्गम सड़क मार्ग को आसान बनाने वाली रणनीतिक 'जोजिला' सुरंग को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने उक्त परियोजना को मंजूरी दे दी. इसका मुख्य मकसद कश्मीर घाटी तथा लद्दाख के बीच हर मौसम में संपर्क सुविधा उपलब्ध कराना है. इस योजना से ना सिर्फ रणनीतिक बल्कि टूरिज्म के लेवल पर भी बड़ी मदद मिलेगी. जोजिला सुरंग परियोजना के लिये सबसे कम बोली लगाने वाली फर्म के रूप में उभरी है.
पाकिस्तान ने क्रूज मिसाइल 'हर्बा' का सफल परीक्षण किया
पाकिस्तानी नौसेना ने 03 जनवरी 2018 को स्वदेश में निर्मित ‘हर्बा’ नौसैन्य क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल के शामिल होने जाने से पाकिस्तानी नौसेना की ताकत काफी बढ़ जाएगा. इस मौके पर कई अधिकारी मौजूद रहे. नौसैन्य प्रमुख एडमिरल जफर महमूद अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तानी नौसेना देश के समुद्री किनारों और हितों की रक्षा सुनिश्चित करेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation