टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 08 जनवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), खेलो इंडिया शामिल है.
यूपी में बिना इजाजत के लाउडस्पीकर बजाये जाने पर प्रतिबंध
उत्तर प्रदेश सरकार ने लाउडस्पीकर के उपयोग हेतु नए दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इन दिशा-निर्देशों के अनुसार मंदिर-मस्जिद में बिना इजाजत लाउड स्पीकर बजाने वाले को कैद हो सकती है. साथ ही यदि शादी में बिना इजाजत लाउडस्पीकर बजाया गया तो दूल्हा जेल जा सकता है. उत्तर प्रदेश गृह विभाग ने हाई कोर्ट के आदेश की कॉपी सहित सभी जिलों के जिला न्यायाधीशों को पत्र भेजकर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने के बाद रिपोर्ट मांगी है.
इसरो ने अब तक का सबसे वजनी सेटेलाईट बनाया
भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने हाल ही में देश का सबसे भारी सेटेलाईट जीसैट-11 तैयार किया है. इसके प्रक्षेपण से भारत में इंटरनेट और टेलिकॉम व्यवस्था सुचारू हो सकेगी तथा इससे डिजिटल इंडिया मिशन को मजबूती हासिल होगी. इसे यूरोपीय अन्तरिक्ष एजेंसी के राकेट एरियन-5 के साथ साउथ अमेरिका के फ्रेंच गुएना स्थित कौरू प्रक्षेपण स्थल से प्रक्षेपित किया जायेगा.
तापमान बढ़ता रहा तो सूख जाएगी धरती: अध्ययन
वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर हमारे ग्रह के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई तो पृथ्वी का एक चौथाई हिस्सा काफी हद तक सूख जाएगा. भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक सहित, वैज्ञानिकों के एक समूह ने अपने अध्ययन में कहा है कि ऐसा होने की स्थिति में पृथ्वी पर सूखा और जंगलों में आगे लगने की घटनाएं बढ़ सकती हैं. वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा संकट बन गई है.
खेलो इंडिया का प्रतीक चिन्ह जारी किया गया
केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने हाल ही में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलो इण्डिया का प्रतीक चिन्ह अर्थात् लोगो जारी किया है. यह लोगो अनुरूपता और प्रतियोगितात्मकता के प्रभाव को भी दर्शाता है. यह खेलों के विकास के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम, खेलो इंडिया सामुहिक सहभागिता और खेलों में प्रगति की उत्कृष्टता के दोनों उद्देश्यों की प्राप्ति में सहायक होगा.
एनसीपीसीआर ने विद्यालय सुरक्षा मैनुअल जारी किया
विद्यालय परिसर में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने छात्रों की सुरक्षा के लिए एक मैनुअल तैयार किया है. इसमें इससे सम्बंधित सभी दिशा-निर्देशों को शामिल किया गया है. उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम के प्रद्युमन हत्याकांड के बाद मानव संसाधन मंत्रालय तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने एनसीपीसीआर से स्कूलों के लिए सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी करने के लिए आग्रह किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation