टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 09 अगस्त 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से शिया वक्फ बोर्ड, भारत छोड़ो आंदोलन शामिल है.
शिया वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया
शिया बोर्ड द्वारा दायर किये गये हलफनामे के अनुसार मस्जिद को विवादित स्थान से कुछ दूरी पर बनाया जा सकता है. शिया वक्फ बोर्ड की इस राय से सुन्नी वक्फ बोर्ड सहमत नहीं है. गौरतलब है कि वर्ष 2010 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अयोध्या में विवादित ज़मीन को तीन भागों में बांटने का आदेश दिया था. इसमें एक हिस्सा राम जन्मभूमि न्यास, एक निर्मोही अखाड़े और एक सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को दिया गया था.
भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं सालगिरह मनाया गया
संसद के दोनों सदनों में भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्योक्ष सोनिया गांधी ने सदन को संबोधित करते हुए भारत छोड़ो आंदोलन की याद दिलायी.
काइनान चेनाई ने एशियाई शॉटगन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता
काइनान चेनाई ने 125 में से 116 अंक जुटाकर तीसरे स्थान पर रहते हुए छह निशानेबाजों के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और इसके बाद अंत तक इस स्थान पर कायम रखते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. काइनान चेनाई ने फाइनल में 30 का स्कोर बनाया. कुवैत के अब्दुलरहमान अल फाइहान ने फाइनल में 39 के स्कोर से नया एशियाई फाइनल रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता.
प्रतिकूल मौसम से यूरोप में सदी के अंत तक प्रतिवर्ष 1,50,000 लोगों की मौत: अध्ययन
लैंसेंट प्लेनेटरी हेल्थ जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार गर्मी से मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 50 गुना अधिक हो जायेगा. वर्ष 2100 तक यदि गर्मी इसी प्रकार बढ़ती रही तो यूरोप में प्रतिवर्ष डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु होगी.
जस्टिस दीपक मिश्रा भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
जस्टिस दीपक मिश्रा भारत के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले वह ओडिशा की तीसरे न्यायाधीश होंगे. उनसे पहले ओडिशा के जस्टिस रंगनाथ मिश्रा और जीबी पटनायक भी इस पद पर रह चुके हैं. जे एस खेहर के बाद जस्टिस दीपक मिश्रा प्रधान न्यायाधीश का पद संभालेंगे. वे 3 अक्टूबर 2018 तक इस पद पर रहेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation