टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 10 अगस्त 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से एशिया सोसायटी गेम चेंजर्स अवॉर्ड, स्वच्छता सर्वेक्षण शामिल है.
अभिनेता देव पटेल ‘एशिया सोसायटी गेम चेंजर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित
देव पटेल एक दशक से भी कम समय में फिल्मों और टेलीविजन शो के प्रभावशाली दायरे में बेहतरीन प्रदर्शन कर एक बड़े फिल्म स्टार के रूप में उभरे हैं. हाल ही में पटेल गार्थ डेविस की फिल्म ‘लायन’ में दिखे थे, जिसके लिए उन्हें सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था.
भारत के ग्रामीण क्षेत्रों हेतु स्वच्छता सर्वेक्षण की घोषणा
इसके तहत भारत के जिलों के बीच परस्पर प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के उद्देश्य से त्रैमासिक स्वच्छता सर्वेक्षण कराया जायेगा. स्वच्छता प्रतिस्पर्धा में प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक क्षेत्र को कुल सौ अंक में से अर्जित अंकों के आधार पर चयनित किया जायेगा. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति और जागरुकता पैदा होगी.
कतर ने 80 देशों के लिए वीज़ा रहित एंट्री की घोषणा की
इन 80 देशों के नागरिकों को कतर आने के लिए वीजा के आवेदन नहीं करना पड़ेगा एवं न ही इसके लिए किसी ट्रेवल एजेंट को ढूंढना होगा. कतर ने जिन देशों के लोगों के लिए वीजा फ्री एंट्री की घोषणा की है, उनमें मुख्य रूप से अमेरिका, कनाडा, भारत, दक्षिण अफ्रीका, सेशेल्स, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं.
एनसीईआरटी ने पाठ्यपुस्तकों की होम डिलीवरी के लिए वेबपोर्टल लॉन्च किया
ई-पाठशाला पर लॉग-इन करके अथवा मोबाइल एप्पलिकेशन के जरिए एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकें डिजिटल रूप में भी प्राप्त की जा सकती हैं. इस पोर्टल द्वारा देश भर में पाठ्यपुस्तकों के वितरण का बेहतर प्रबंधन हो सकेगा साथ ही इससे पुस्तकों की अनुपलब्धता के बारे में स्कूलों और सम्बंधित विभागों को जानकारी भी प्रदान की जा सकेगी.
केंद्र सरकार ने दो हजार करोड रुपये की 10 नमामि गंगे परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने जैवोपचारण विधि का उपयोग करके नालों के शोधन की दो परियोजनाओं को भी मंजूरी प्रदान की गई. पटना में दानापुर नाला और इलाहाबाद में नेहरू नाले का इस प्रौद्योगिकी द्वारा 1.63 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से प्रशोधन किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation