टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 11 अक्टूबर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से एफटीटीआई, डंपिंगरोधी शुल्क आदि शामिल है.
अनुपम खेर एफटीटीआई के चेयरमैन नियुक्त किये गये
अनुपम खेर ने इससे पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के चेयरमैन और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के चेयरमैन पद पर भी कार्य किया है. गजेंद्र चौहान के स्थान पर अनुपम खेर को यह पद दिया गया.
केंद्र सरकार ने चीन से इस्पात छड़ों के आयात पर डंपिंगरोधी शुल्क लगाया
राजस्व विभाग ने एक अधिसूचना में कहा है कि डंपिंग रोधी शुल्क, लागू होने की तिथि से पांच साल तक प्रभावी रहेगा और इसका भुगतान भारतीय मुद्रा में किया जाएगा.
बिहार सरकार ने शैक्षिक संस्थानों में दिव्यांगों हेतु आरक्षण को मंजूरी प्रदान की
शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन में दिव्यांगों को दिए जा रहे आरक्षण को 3% से बढ़ाकर 4% किया गया. बिहार में सशक्तिकरण हेतु एक राज्य सलाहकार बोर्ड की स्थापना की जाएगी.
राजस्थान उच्च शिक्षा में कौशल विकास कार्यक्रम को शामिल करने वाला पहला राज्य
राज्य के कॉलेज शिक्षा विभाग ने इग्नू के सहयोग से राज्य में कॉलेजों के लिए उद्यमशीलता और कौशल विकास हेतु 16 पाठ्यक्रम तैयार किए हैं.
ट्रैक एशिया कप में भारत ने पहले दिन 5 स्वर्ण पदक जीते
भारत के लिए पहला पदक अश्विन पाटिल ने जीता. भारत के जूनियर खिलाड़ियों ने जूनियर पुरुष 15 किलोमीटर प्वांइट रेस में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. इस स्पर्धा में रजत भी भारत के हिस्से आया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation