टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 15 सितम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से मारिया शारापोवा, सिंधु जल संधि आदि शामिल है.
मारिया शारापोवा द्वारा लिखित पुस्तक ‘अनस्टॉपेबल: माय लाइफ सो फार’ का लोकार्पण
इस पुस्तक में बताया गया है कि शारापोवा किस प्रकार एक साधारण व्यक्ति से टेनिस स्टार बन गयीं और यहां तक पहुंचने में उन्हें किन समस्याओं का सामना करना पड़ा. पुस्तक में बताया गया है कि सत्रह वर्षीय मारिया शारापोवा ने दो बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स को प्रतिष्ठित विंबलडन में हराकर रातोंरात सनसनी हासिल की थी.
भारत और पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि पर उच्चस्तरीय वार्ता शुरू की
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 1960 में विश्व बैंक की मदद से सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर हुए थे. इससे पहले अगस्त 2017 में विश्व बैंक ने कहा था कि सिंधु जल संधि के तहत भारत को कुछ शर्तों के साथ झेलम और चेनाब नदी की सहायक नदियों पर पनबिजली परियोजना के निर्माण की अनुमति दी गई है.
अमेरिका ने ईरान पर नये प्रतिबंध लगाये
अमेरिकी प्रशासन ने ईरान की 11 कंपनियों तथा व्यक्तियों को प्रतिबंधित सूची में शामिल किया. अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन मुचिन ने जारी बयान में कहा, "वित्त विभाग ईरान की उकसावे वाली गतिविधियों के खिलाफ कड़े कदम उठाना जारी रखेगा." वित्त विभाग इन इकाइयों और लोगों की सभी परिसंपत्तियों को फ्रीज करेगा.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/us-announces-new-sanctions-on-iran-hindi-1505457939-2
केंद्र सरकार ने जेएनयू सहित सौ से ज्यादा संस्थानों का एफसीआरए लाइसेंस रद्द किया
जिन संस्थाओं का एफसीआरए लाइसेंस कैंसिल हुआ है, उनमें सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च, पंजाब यूनिवर्सिटी, गार्गी कॉलेज (दिल्ली), लेडी इरविन कॉलेज (दिल्ली), एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, आर्म्ड फोर्सेस फ्लैग डे फंड, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड ऑर्किटेक्चर (दिल्ली) और फिक्की सोशियो इकोनॉमिक डेवलपमेंट फाउंडेशन हैं.
वैज्ञानिकों ने चंद्रमा पर जल का पहला वैश्विक नक्शा तैयार किया
यह नक्शा भारत के अंतरिक्ष यान चंद्रयान-1 पर लगे एक उपकरण की मदद से प्राप्त डेटा के आधार पर बनाया गया है. साइंस एडवांसेस जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन का आधार वर्ष 2009 में चांद की मिट्टी में जल और संबंधित अणु हाइड्रॉक्सिल की शुरुआती खोज है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation