टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 20 दिसम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी), बेस्ट सेलिंग क्लब अवार्ड आदि शामिल है.
हरियाणा सरकार गरीब महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन प्रदान करेगी
हरियाणा सरकार राज्य भर में बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) की श्रेणी के सभी महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी नैपकिन वितरित करेगी. इससे पहले 1 दिसंबर को, हरियाणा सरकार ने घोषणा की थी कि वह राज्य भर में स्कूलों में लड़कियों के लिए मुफ्त सैनिटरी नैपकिन बाँटने की योजना बना रही है. सरकार ने यह भी कहा कि आने वाले 3 वर्षों में राज्य कुपोषण मुक्त हो जाएगा. कुपोषण मुक्त हरियाणा के लक्ष्य को हासिल करने के लिए, राष्ट्रीय पोषण मिशन (एनएनएम) के दिशानिर्देशों के अनुसार राज्य सरकार हरियाणा में पोषण मिशन की स्थापना करेगी.
पहाड़ी क्षेत्रों में गंगा नदी के तट के 50 मीटर के दायरे में निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी: एनजीटी
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने 18 दिसम्बर 2017 को अपने पिछले आदेश में संशोधन करते हुए कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में गंगा नदी के तट के 50 मीटर के दायरे में निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी होगी क्योंकि उसे ‘विकास निषिद्ध क्षेत्र’ के रुप में लिया जाएगा. विकास निषिद्ध क्षेत्र ऐसे क्षेत्र हैं जहां वाणिज्यिक एवं आवासीय भवनों समेत कोई भी निर्माण गतिविधि नहीं हो सकती है. एनजीटी अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार की अगुवाई में एक पीठ ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की स्थलाकृति को ध्यान में रखते हुए अपने आदेश पर पुनर्विचार जरुरी है.
लोकसभा में केन्द्रीय सड़क कोष (संशोधन) विधेयक, 2017 पारित
लोकसभा में 19 दिसम्बर 2017 को केन्द्रीय सड़क कोष (संशोधन) विधेयक, 2017 पारित हो गया. इस विधेयक का मुख्य उद्देश्य केन्द्रीय सड़क कोष (सीआरएफ) अधिनियम, 2000 में संशोधन करना है, जिसके जरिए हाई स्पीड पेट्रोल और डीजल पर लगाए एवं एकत्रित किये गये उपकर को ग्रामीण सड़कों, राष्ट्रीय राजमार्गों, रेलवे, राज्यों की सड़कों और सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित सड़कों के विकास हेतु वितरित किया जाता है. वर्तमान विधेयक में राष्ट्रीय जलमार्गों के विकास एवं रख-रखाव में तेजी लाने हेतु सृजित सीआरएफ के ढाई प्रतिशत का आवंटन करने का उल्लेख किया गया है.
मध्य प्रदेश सेलिंग अकादमी को बेस्ट सेलिंग क्लब अवार्ड मिला
मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा 19 दिसम्बर 2017 को किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों हेतु अकादमी को ‘बेस्ट सेलिंग क्लब’ अवार्ड मिला. खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन हेतु सेलिंग अकादमी की खिलाड़ी हर्षिता तोमर को ‘बेस्ट सेलर ऑफ द ईयर’ तथा राम मिलन यादव को ‘बेस्ट ऑफ अपकमिंग सेलर’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया. ‘बेस्ट सेलिंग क्लब’ का अवार्ड संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने ग्रहण किया. इस अवसर पर सेलिंग के मुख्य प्रशिक्षक जी.एल. यादव भी मौजूद थे. देश के पहले सेलिंग स्कूल की स्थापना वर्ष 2006 में भोपाल स्थित बड़ी झील पर हुई.
नीति आयोग मेथनॉल इकोनॉमी फंड स्थापित करेगा
सरकार की थिंक टैंक नीति आयोग ने 4000-5000 करोड़ रुपये के कोष के साथ मेथनॉल इकोनॉमी फंड की स्थापना करने की योजना बनाई है. इसका लक्ष्य इस निधि के माध्यम से स्वच्छ ईंधन के उत्पादन और उपयोग को बढ़ावा देना है. नीति आयोग का उद्देश्य उच्च राख वाली कोयले को मेथनॉल में परिवर्तित करके ईंधन का उत्पादन करना है और इस तरह के एक संयंत्र को कोल इंडिया के सहयोग से स्थापित करना है. नीति आयोग के अनुसार यह जल्द ही मेथनॉल इकोनॉमी पर एक कैबिनेट नोट की घोषणा करेगा और साथ ही यह उत्पादन संयंत्रों की भी शीघ्र स्थापना करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation