टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 22 सितम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से बुलेट ट्रेन, परमाणु प्रतिबंध संधि आदि शामिल है.
चीन में विश्व की सबसे तेज ‘बुलेट ट्रेन’ का शुभारम्भ
लगभग 350 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली यह बुलेट ट्रेन फ्यूशिंग इन दोनों शहरों बीजिंग और शंघाई के बीच की लगभग 1,250 किलोमीटर की दूरी मात्र 4.5 घंटे में पूरा करेगी. भारत में इतनी दूरी को जम्मू से भोपाल के मध्य मानकर समझा जा सकता है.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/worlds-fastest-bullet-train-launches-in-china-1506075237-2
भारतीय नौसेना को स्कॉर्पिन सीरिज की पहली पनडुब्बी ‘कलवरी’ मिली
मेक इन इंडिया के तहत बनी यह पनडुब्बी दुश्मन की नजरों से बचकर सटीक निशाना लगा सकती है. इन पनडुब्बियों को फ्रांसीसी नौसेना रक्षा और ऊर्जा कंपनी ने डिजाइन किया है. हिंद महासागर में चीन की बढ़ती गतिविधियों के बीच नौसेना की मौजूदा पनडुब्बियां पुरानी पड़ रही हैं. ऐसे में आधुनिक फीचर्स से लैस यह पनडुब्बी मिलना अहम है.
परमाणु प्रतिबंध संधि पर 50 से अधिक देशों ने हस्ताक्षर किये
इस संधि के लागू होने पर इन देशों में ‘‘किसी भी परिस्थिति में’’ परमाणु हथियारों को विकसित करने, परीक्षण करने, निर्माण करने, उन्हें हासिल करने, अपने पास रखने या संचय करने पर रोक रहेगी. दुनिया को नैतिक नेतृत्व का रास्ता दिखा रहे हैं.’’ इंडोनेशिया और आयरलैंड सहित 50 देशों ने इस संधि पर हस्ताक्षर किए.
विश्व की सबसे धनी महिला लिलियन बेटनकोर्ट का निधन
फ़ोर्ब्स ने 2017 में विश्व के सबसे अमीर लोगों की सूची में उन्हें 14वें स्थान पर रखा था. महिलाओं की सूची में वे प्रथम स्थान पर थीं. लिलियन की बेटी फ्रांस्वा बेटनकोर्ट मेयर्स की ओर से जारी बयान में उनके निधन की पुष्टि की गयी. लॉरियल की स्थापना करने वाले बेटनकोर्ट परिवार के कंपनी में 33 प्रतिशत शेयर थे.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/worlds-richest-woman-liliane-bettencourt-dies-1506053518-2
कुलदीप यादव एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय स्पिन गेंदबाज बनें
कुलदीप यादव अंडर-19 वनडे में भी हैट्रिक बनाई थी. वे पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अंडर-19 स्तर और फिर वनडे में यह उपलब्धि हासिल की. कुलदीप यादव ने वनडे क्रिकेट इतिहास की 42वीं हैटिक अपने नाम की, लेकिन उनसे पहले 41 बार ये कारनामा करने वाले गेंदबाजों में से कोई भी बाये हाथ से स्पिन नहीं फेंकता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation