टॉप करेंट अफ़ेयर्स के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से एनजीटी, जापान आम चुनाव, किदाम्बी श्रीकांत आदि से सम्बन्धित तथ्य है.
एनजीटी ने दिल्ली के 4 रेलवे स्टेशनों पर 1-1 लाख जुर्माना लगाया
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली के 4 रेलवे स्टेशन पर 1-1 लाख रूपए धनराशी का जुर्माना लगाया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने इन स्टेशनों पर यह जुर्माना सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का पालन न करने पर लगाया.
जिन रेलवे स्टेशनों पर जुर्माना लगाय गया है उनमे विवेक विहार, आंनद विहार, शाहदरा, शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन है. ये सभी राजधानी के छोटे रेलवे स्टेशन हैं. सॉलिड कचरे के निस्तारण हेतु सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का पालन करना होता है. इसके तहत ही वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए कचरे का निस्तारण भी करना होता है, इन चारों रेलवे स्टेशनों पर कचरे के प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं है. साथ ही टॉयलेट आदि भी साफ नहीं है. इसी कारण से एनजीटी ने यह जुर्माना लागाया है.
जापान आम चुनाव में शिंजो आबे ने जीत दर्ज की
जापान में हुए आम चुनाव में शिंजो आबे की पार्टी को बड़ी जीत मिली है. वहाँ 22 अक्टूबर 2017 को मतदान किया गया. स्थानीय मीडिया के अनुसार आबे की लिबरल डैमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) वाले गठबंधन ने सुपर मेजोरिटी यानी दो-तिहाई बहुमत यानि 312 सीटें प्राप्त की.
जापान में यह 48वां आम चुनाव है. द्विसदनीय जापानी संसद (डायट) के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के लिए चार साल पर चुनाव होता है. हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की कुल संख्या 465 है और बहुमत का आंकड़ा 233 है.
राजस्थान में सरकारी कर्मियों के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज कराने के लिए सरकारी अनुमति अनिवार्य
राजस्थान सरकार ने राज्य में लोकसेवकों, जिला जजों और मजिस्ट्रेट आदि के लिए विशेष अध्यादेश पारित किया है. इस अध्यादेश के अनुसार ड्यूटी पर तैनात किसी वर्तमान या पूर्व लोकसेवक, जिला जज या मजिस्ट्रेट की कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया जाता है तो कोर्ट उस पर तब तक जांच के आदेश नहीं दे सकता, जब तक कि सरकार की स्वीकृति न मिल जाए.
किदाम्बी श्रीकांत ने डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज खिताब जीता
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने 22 अक्टूबर 2017 को कोरिया के ली ह्यून इल को हराकर डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता. किदाम्बी ने सात लाख पचास हज़ार डॉलर की इनामी राशि वाली प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंदी को 21-10, 21-5 से हराया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में रो-रो फेरी सेवा आरंभ की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में 22 अक्टूबर 2017 को रो-रो फेरी सेवा का शुभारंभ किया 'रोल ऑन, रोल ऑफ (रो-रो)' नौका सेवा के पहले चरण का शुभारंभ किया. गुजरात में रो-रो सेवा भावनगर जिले में घोघा और भरूच में दाहेज के बीच आरंभ की गयी.
इस सेवा की लागत लगभग 615 करोड़ रुपये है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नए गुजरात की दिशा में अनमोल उपहार घोघा की धरती से पूरे हिन्दुस्तान को मिल रहा है. यह भारत ही नहीं, बल्कि दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation