टॉप करेंट अफ़ेयर्स के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, मॉक सुनामी अभ्यास 2017, अंतर्राष्ट्रीय कदन्न वर्ष, ओजोन पुरस्कार, डीएएनएक्स-17 आदि से सम्बन्धित तथ्य है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कामगारों हेतु मजदूरी नीति को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमडल ने 22 नवम्बर 2017 को केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसई) के कामगारों के लिए मजदूरी समझौते के आठवें चरण के लिए मजदूरी नीति को मंजूरी दी है. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई.
गृह मंत्रालय ने मॉक सुनामी अभ्यास 2017 का संचालन किया
गृह मंत्रालय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केन्द्र (आईएनसीओआईएस) के सहयोग से 24 नवम्बर 2017 को सुनामी तैयारी को लेकर एक बहु-राज्य मॉक अभ्यास का संचालन किया.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने संयुक्त राष्ट्र को अंतर्राष्ट्रीय कदन्न वर्ष घोषित करने का प्रस्ताव भेजा
केंद्रीय कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने संयुक्त राष्ट्र को वर्ष 2018 को अंतर्राष्ट्रीय कदन्न वर्ष के रूप में घोषित करने का प्रस्ताव भेजा है. यदि प्रस्ताव पर सहमति होती है, तो इससे उपभोक्ताओं, नीति निर्माताओं, उद्योग और अनुसंधान एवं विकास क्षेत्र में कदन्न के बारे में जागरूकता आएगी.
डाउन टू अर्थ' पत्रिका ने ओजोन पुरस्कार जीता
मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल की 30 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पत्रिका 'डाउन टू अर्थ' ने ओजोन अवार्ड जीता. समारोह कनाडा के मॉन्ट्रियल स्थित अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के मुख्यालय में आयोजित किया गया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation