टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 26 दिसम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से गंगा ग्राम परियोजना, पहली लोकल वातानुकूलित ट्रेन आदि शामिल है.
हेनरिटा एच. फोर को यूनीसेफ की कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने अमेरिकी सरकार की पूर्व वरिष्ठ अधिकारी हेनरिटा एच. फोर को संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) की नई कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है. वे एंथनी लेक का स्थान लेंगी. एंथनी लेक का कार्यकाल 31 दिसम्बर 2017 को समाप्त हो रहा है. हेनरिटा एच. फोर 01 जनवरी 2018 से यूनीसेफ के सातवें कार्यकारी निदेशक का पद संभालेगी. वे संयुक्त राष्ट्र में अपनी नई भूमिका में विश्व के बच्चों की तरफ से एक ‘मजबूत’ आवाज बनेंगी.
नासा ने आठ ग्रहों वाले एक अन्य सौरमंडल की खोज की
अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने हाल ही में घोषणा की कि उनके वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है. नासा के केपलर स्पेस टेलिस्कोप द्वारा हमारे सौरमंडल जितना ही बड़ा एक और सौरमंडल खोजा गया. इस परियोजना पर नासा द्वारा पिछले कुछ वर्षों से शोध कार्य किया जा रहा था जिसमें विभिन्न ग्रहों की पहचान की गयी. हाल ही में इस सौरमंडल के आठवें ग्रह की पहचान की गयी.
केंद्र सरकार ने गंगा ग्राम परियोजना का शुभारंभ किया
केंद्र सरकार ने 23 दिसम्बर 2017 को नई दिल्ली में गंगा ग्राम स्वच्छता सम्मेलन में गंगा ग्राम परियोजना का शुभारंभ किया. यह परियोजना स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे का एक भाग है. इसके तहत गंगा नदी के किनारे बसे गांवों का विकास ग्रामीणों की मदद से सुनिश्चित किया जाएगा. पेयजल और स्वच्छता मंत्री उमा भारती तथा जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी इस अवसर पर मौजूद थे.
भारत की पहली लोकल वातानुकूलित ट्रेन मुंबई में आरंभ
भारतीय रेलवे ने 25 दिसंबर 2017 को मुंबई के यात्रियों के लिए देश की पहली वातानुकूलित उपनगरीय लोकल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. क्रिसमस के अवसर पर शुरू की गयी देश की इस पहली वातानुकूलित लोकल ट्रेन को पश्चिम रेलवे के बोरिवली और चर्चगेट के बीच चलाया गया. इस ट्रेन का पूर्ण परिचालन 1 जनवरी 2018 से आरंभ होगा जहां इसके रोजाना 12 चक्कर लगेंगे.
विजय रूपाणी ने 26 दिसंबर 2017 को गांधीनगर में आयोजित समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. विजय रूपाणी को राज्यपाल ओ.पी. कोहली ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई. विजय रुपाणी दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने हैं. इस दौरान उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल के अतिरिक्त मंत्रिमंडल के अन्य 19 सदस्यों ने भी शपथ ली. रूपाणी सरकार के मंत्रिमंडल में लगभग 20 मंत्रियों को जगह दी गयी है, जिनमें नौ कैबिनेट मंत्री शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation