टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 29 दिसम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से पहली फोटोवोल्टिक राजमार्ग, माउंट एवरेस्ट शामिल है.
जॉर्ज वेय लाइबेरिया के राष्ट्रपति चयनित किये गये
जॉर्ज वेय 26 दिसंबर 2017 को लाइबेरिया के राष्ट्रपति पद के लिए हुए मतदान में विजयी घोषित किये गये. वे पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी हैं; उन्होंने खेल से संन्यास लेने के बाद राजनीति में प्रवेश किया था. अक्टूबर महीने में पहले पड़ाव के दौरान हुई वोटिंग में जॉर्ज वेय ने 38.4 प्रतिशत वोटों के साथ जीत दर्ज की थी जबकि बोकाई को 28.8 प्रतिशत मत हासिल हुए थे. 26 दिसंबर को हुए अंतिम चरण के मतदान के बाद राष्ट्रीय चयन समिति ने कहा कि 98.1 प्रतिशत वोटों की संख्या के साथ जॉर्ज वेय ने 61.5 प्रतिशत वोटों हासिल की थीं.
नासा ने ब्रह्मांड के रहस्यों का पता लगाने हेतु नया टेलिस्कोप तैयार किया
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा अगली पीढ़ी के अन्तरिक्ष टेलिस्कोप को लॉन्च करने की योजना तैयार की गयी है. वाइड फील्ड इंफ्रारेड सर्वे टेलिस्कोप (डब्ल्यूएफआइआरएसटी) हबल टेलीस्कोप से 100 गुना बड़ी और साफ तस्वीरें उतारने में सक्षम है. 300 मेगा पिक्सल वाइड फील्ड इस्ट्रूमेंट वाले इस दूरबीन को 2020 के मध्य तक लांच किया जाएगा.
चीन ने अपनी पहली फोटोवोल्टिक राजमार्ग का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
चीन ने सौर पैनलों के साथ सुसज्जित सड़क का परीक्षण किया है जिसमें बिजली के वाहनों के लिए निर्मित वायरलेस चार्जिंग सिस्टम और ड्रोन के लिए सेंसर मौजूद हैं. फोटोवोल्टिक राजमार्ग एक अगले तकनीकी स्तर का सड़क व्यवस्था है जिसमें सौर ऊर्जा पैदा करने, प्रकाश व्यवस्था के लिए, स्वायत्त कारों के संचालन में सुधार के लिए और सड़क की स्थिति की निगरानी के लिए तकनीकों को सड़कों में शामिल किया गया है.
रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों का पुनर्वर्गीकरण किया
रेल तथा कोयला मंत्री पीयूष गोयल के निर्देशानुसार रेल मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय में 28 दिसंबर 2017 को विभिन्न रेलवे स्टेशनों की श्रेणियों में व्यापक संशोधन किया ताकि इसे व्यावहारिक और युक्तिसंगत बनाया जा सके. स्टेशनों पर अधिक कारगर और केन्द्रित तरीके से यात्रियों सेवाओं और यात्रियों सुविधाओं की योजना बनाने तथा इससे यात्रियों को स्टेशनों पर बेहतर यात्रा सुविधाएं देने के लिए यह पुनर्वर्गीकरण किया गया है.
नेपाल ने माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई संयुक्त रूप से मापने की भारत की पेशकश खारिज की
नेपाल ने वर्ष 2015 के भूकंप के बाद विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई संयुक्त रूप से फिर से मापने की भारत की पेशकश को खारिज कर दिया है. नेपाल अब खुद ही यह काम करेगा. नेपाल इस काम को पूरा करने के लिए जरूरी आंकड़े हासिल करने के सिलसिले में भारत और चीन से मदद मांगेगा. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत आने वाली 250 साल पुरानी संस्था 'सर्वे ऑफ इंडिया' ने माउंट एवरेस्ट को नेपाल के सर्वेक्षण विभाग के साथ 'भारत-नेपाल संयुक्त वैज्ञानिक अभ्यास' के रूप में फिर से मापने का प्रस्ताव किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation