Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 04 अक्टूबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से पेंडोरा पेपर्स लीक, कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
Pandora Papers leak: इतने भारतीयों ने विदेशों में छुपाए पैसे, जानें विस्तार से
लीक हुए (Pandora Papers leak) 12 मिलियन डॉक्यूमेंट की जांच के बाद सामने आये पेंडोरा पेपर्स के मुताबिक दुनिया के कई अमीर और शक्तिशाली लोगों सरकारों की नजर से अपनी संपत्ति को छुपाने और टैक्स से बचने हेतु मनी लॉन्ड्रिंग का सहारा ले रहें हैं.
पनामा पेपर्स मामले में कई खुलासे के बाद अब पेंडोरा पेपर्स के नाम से लीक हुए लाखों दस्तावेजों में भारत समेत 90 देशों के मौजूदा और पूर्व नेताओं, अधिकारियों और मशहूर हस्तियों के वित्तीय राज उजागर किए गए हैं. 03 अक्टूबर को जारी पेंडोरा पेपर्स में 300 से अधिक भारतीयों का नाम हैं.
Assam Award: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने असम में वितरित किये लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई पुरस्कार
कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट की असम शाखा "शिलांग चैंबर कॉयर" के साथ-साथ लेखक निरोद कुमार बरुआ को भी यह पुरस्कार प्रदान किया गया. यह पुरस्कार असम के सबसे बड़े नागरिक पुरस्कारों में से एक है जिसमें 05 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ एक प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाता है.
शिलांग चैंबर कॉयर (गायन वृन्द) की स्थापना वर्ष, 2001 में इस गायनवृन्द के संस्थापक, संरक्षक और आयोजक नील नोंगकिनरिह द्वारा की गई थी. इसके प्रदर्शनों की सूची में पश्चिमी शास्त्रीय संगीत जैसे बाख, हैंडेल, गेर्शविन और मोजार्ट के अलावा, खासी लोक गीत और ओपेरा शामिल हैं.
World Animal Day 2021: जानें क्यों मनाया जाता है ‘वर्ल्ड एनिमल डे’, क्या है इसका इतिहास और महत्व
यह एक अन्तरराष्ट्रीय दिवस है. इस दिन पशुओं के अधिकारों और उनके कल्याण आदि से संबंधित विभिन्न कारणों की समीक्षा की जाती है. जानवरों के महान संरक्षक असीसी केसेंट फ्रांसिस का जन्मदिवस भी 04 अक्टूबर को मनाया जाता है. वे जानवरों के महान संरक्षक थे.
विश्व पशु दिवस का मुख्य उद्देश्य पशु कल्याण मानकों में सुधार करना और व्यक्तियों तथा संगठनों का समर्थन प्राप्त करना है. इस दिवस का मूल उद्देश्य विलुप्त हुए प्राणियों की रक्षा करना और मानव से उनके संबंधो को मजबूत करना है. विश्व पशु दिवस अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है.
Nobel Prize 2021: मेडिसन में David Julius और Ardem Patapoutian को संयुक्त पुरस्कार, जानें विस्तार से
इस बार अमेरिका के डेविड जूलियस (David Julius) और अर्डेम पटापौटियन (Ardem Patapoutian) को संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया गया है. डेविड जूलियस और अर्डेम पटापौटियन को तापमान और स्पर्श के रिसेप्टर्स पर खोजों के लिए संयुक्त रूप से नोबेल मेडिसिन पुरस्कार से नवाजा गया है.
इस पुरस्कार की शुरुआत नोबेल फाउंडेशन की ओर से साल 1901 की गई थी. ये पुरस्कार स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में दिया जाता है. ये पुरस्कार शांति, साहित्य, भौतिकी, रसायन, चिकित्सा विज्ञान और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में दुनिया का सर्वोच्च पुरस्कार है. इसमें विजेता को एक मेडल, एक डिप्लोमा और मोनेटरी पुरस्कार दिया जाता है.
यूपी सरकार की ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना क्या है, जिसकी ब्रांड एम्बेसडर बनी कांगना रनौत
फिल्म अभिनेत्री कांगना रनौत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आधिकारिक आवास पर खास मुलाकात भी की. यूपी सरकार ने राज्य के 75 जिलों में उत्पाद-विशिष्ट पारंपरिक औद्योगिक केंद्र बनाने के उद्देश्य से एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम शुरू किया है.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि यूपी के हर जिलों का अपना एक प्रोडक्ट होगा, जिससे उस जिले की पहचान बनेगी. यह बिजनेस सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम की श्रेणी में रखा गया है. “एक जिला एक उत्पाद योजना” (ODOP) के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के भी अवसर प्रदान किए जा रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation