टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 09 सितंबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से राज्यसभा चुनाव , भारतीय वायुसेना और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
Rajya Sabha bypolls 2021: राज्यसभा की छह सीटों पर इस तारीख को होंगे उपचुनाव, देखें पूरा शेड्यूल
बिहार में विधानसभा परिषद की सीट के लिए उपचुनाव भी 4 अक्टूबर 2021 को ही होगा. 4 अक्टूबर को पुडुचेरी की एक सीट के लिए राज्यसभा चुनाव होगा. पांच राज्यों की खाली हुई 6 राज्यसभा की सीटों पर चुनाव के लिए आयोग ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के अनुसार, इसकी नोटिफिकेशन 15 सितंबर को जारी किया जाएगा.
गौरतलब है कि तमिलनाडु से राज्यसभा की सीट 07 मई 2021 को आईएडीएमके नेता केपी मुनुसामी के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी. इसके अलावा, तमिलनाडु से ही आर. वैथीलिंगम के इस्तीफे से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है, जिनका कार्यकाल 2022 तक था.
बाड़मेर में Indian Air Force के लिए इमरजेंसी नेशनल हाईवे पट्टी का लोकार्पण, जानें खास बातें
पाकिस्तान सीमा से केवल 40 किलोमीटर दूरी पर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के सुखोई और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों ने अपना दम दिखाया. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय वायुसेना के स्पेशल विमान से यहां पहुंचे थे, जिसकी लैंडिंग इसी एयर स्ट्रिप पर की गई थी.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने भारतीय वायु सेना के लिए आपातकालीन स्थिति में विमान उतारने के लिए एनएच-925ए के सट्टा-गंधव खंड के तीन किलोमीटर के हिस्से पर इस आपातकालीन पट्टी का निर्माण किया है. ईएलएफ (ELF) को निर्माण 19 महीने के अंदर पूरा किया गया है.
Captain Vikram Batra Birth Anniversary: जानिए कैप्टन विक्रम बत्रा से जुडी कुछ खास बातें
हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में विक्रम बत्रा का जन्म हुआ था. विक्रम की स्कूली पढ़ाई पालमपुर में ही हुई. सेना छावनी का इलाका होने की वजह से विक्रम बचपन से ही सेना के जवानों को देखते थे. कहा जाता है कि यहीं से विक्रम खुद को सेना की वर्दी पहने देखने लगे. भारतीय सेना में परमवीर चक्र हासिल करना बहुत गौरव की बात होती है.
विक्रम बत्रा की टुकड़ी को इसके बाद 4875 की चोटी पर कब्जा करने की जिम्मेदारी मिली. इस बार भी वे सफल हुए लेकिन बहुत जख्मी हो गए. उन्होंने 7 जुलाई 1999 को चोटी पर भारत का कब्जा होने से पहले अपनी टुकड़ी के साथ कई पाकिस्तान सैनिकों को खत्म करते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी.
Hartalika Teej 2021: भूलकर भी न करें इन मुहूर्त में हरतालिका तीज व्रत की पूजा, हो सकता है बड़ा नुकसान
पहली बार व्रत रहने वाली महिलाओं और कुंवारी कन्याओं में ज्यादा उत्साह है. हरतालिका तीज पर महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करेंगी. कुछ जगहों पर भगवान शंकर, माता पार्वती और भगवान गणेश की कच्ची मिट्टी से प्रतिमा बनाकर महिलाएं विधिवत पूजा करती हैं.
इस तिथि को पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए सुहागिनें देवी पार्वती और भगवान शिव की विधि विधान से पूजा- अराधना करती हैं. इस व्रत में महिलाएं निर्जला और निराहार उपवास रहकर व्रत का पालन करती हैं. इस बार हरतालिका तीज पर रवियोग का महासंयोग बन रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation