टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 24 अगस्त 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से फेसबुक इंडिया और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
फेसबुक ने किया भारत के 200 शहरों में 'लघु व्यवसाय ऋण पहल' का शुभारंभ
फेसबुक इंडिया द्वारा यह 'लघु व्यवसाय ऋण पहल' शुरू करने के पीछे का उद्देश्य छोटे व्यवसायों के लिए व्यावसायिक ऋणों को अधिक सुलभ बनाना और भारत के MSME क्षेत्र के भीतर क्रेडिट अंतर को कम करना है. भारत ऐसा पहला देश बन गया है जहां फेसबुक ने यह कार्यक्रम शुरू किया है.
इस टेक दिग्गज द्वारा यह कार्यक्रम छोटे व्यवसायों को त्वरित ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से बिना जमानत के ऋण के लिए आवेदन करने में सक्षम करेगा. कई ऐसे छोटे व्यवसाय, जिन्हें कम टिकट आकार के ऋण प्राप्त करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
भारतीय सेना का बड़ा फैसला, पहली बार पांच महिला अधिकारियों को कर्नल रैंक पर किया प्रमोट
भारतीय सेना ने सर्विस के 26 साल पूरे होने के बाद पांच महिला अधिकारियों को कर्नल रैंक पर पदोन्नत किया है. यह पहली बार है कि कोर ऑफ सिग्नल, कोर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स (EME) और कोर ऑफ इंजीनियर्स के साथ सर्विस में रहते हुए महिला अधिकारियों को कर्नल के पद पर मंजूरी दी गई है.
कर्नल पद पर टाइम स्केल रैंक के लिए चुनी गई पांच महिला अधिकारियों में कोर ऑफ सिग्नल से लेफ्टिनेंट कर्नल संगीता सरदाना, ईएमई कोर से लेफ्टिनेंट कर्नल सोनिया आनंद और लेफ्टिनेंट कर्नल नवनीत दुग्गल और कोर ऑफ इंजीनियर्स से लेफ्टिनेंट कर्नल रीनू खन्ना और लेफ्टिनेंट कर्नल रिचा सागर हैं.
आंध्र प्रदेश के तीन शहरों को मिला 'वाटर प्लस' टैग, जानें विस्तार से
स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छ सर्वेक्षण मूल्यांकन के तहत 'वाटर प्लस' टैग दिया जाता है. इसके तहत आंध्र प्रदेश के तिरुपति नगर निगम, विजयवाड़ा नगर निगम और ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम (जीवीएमसी) को यह सम्मान मिला है.
इससे पहले स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत, इंदौर पहला शहर था जिसे 11 अगस्त 2021 को 'वाटर प्लस' टैग दिया गया था. इंदौर 7 सीवरेज उपचार संयंत्रों से लगभग 110 मिलियन लीटर प्रति दिन (एमएलडी) उपचारित पानी का उपयोग करता है.
मिस्र ने हमास के साथ तनाव के मद्देनजर बंद की गाजा की तरफ जाने वाली सीमा
मिस्र के अधिकारियों के मुताबिक, गाजा पट्टी की तरफ जाने वाली सीमा को बंद करना इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम लागू कराने के काहिरा के प्रयासों का ही एक हिस्सा है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह सीमा कब तक बंद रहेगी.
गौरतलब है कि मिस्र कई वर्षों से इजराइल और हमास के बीच एक प्रमुख मध्यस्थ रहा है. मिस्र के खुफिया विभाग के प्रमुख अब्बास कामेल ने इजराइली प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट के साथ संघर्ष विराम समझौते पर चर्चा करने के लिए पिछले सप्ताह ही इजराइल का दौरा किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation