टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 26 अक्टूबर 2021

Oct 26, 2021, 19:36 IST

Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 26 अक्टूबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय अवसंरचना कोष, आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Top Current Affairs Hindi 26 October 2021
Top Current Affairs Hindi 26 October 2021

Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 26 अक्टूबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय अवसंरचना कोष, आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

सऊदी अरब ने लॉन्च किया नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड

यह नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (राष्ट्रीय अवसंरचना कोष) अपने देश में जल, परिवहन, ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटल अवसंरचना और संचार में निवेश करेगा. यह फंड निजीकृत बुनियादी ढांचा से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं को वित्तपोषित करेगा और साथ ही इन परियोजनाओं के लिए निवेश के अवसर पैदा करेगा.

यह फंड इसलिए बनाया गया है क्योंकि सऊदी अरब अपनी अर्थव्यवस्था में विविधता लाने का प्रयास कर रहा है. यह निजी क्षेत्र को सशक्त बनाकर और विभिन्न आर्थिक पहलों की पेशकश करके, तेल पर अपनी निर्भरता को कम करना चाहता है. यह फंड देश की विभिन्न परियोजनाओं को बढ़ावा देकर सऊदी के विजन 2030 के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्त्वपूर्ण योगदान देगा.

 

ASEAN-India Summit: प्रधानमंत्री मोदी 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27- 28 अक्टूबर को होने वाले 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन में पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से 28 अक्टूबर को जुड़ेंगे. इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में आसियान-भारत रणनीतिक साझेदारी, कोविड-19 और स्वास्थ्य, व्यापार, शिक्षा व संपर्क सहित अन्य प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी.

पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन भारत-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण रणनीतिक मुद्दों और क्षेत्र में एक प्रमुख विश्वास-निर्माण तंत्र पर चर्चा करने हेतु एक प्रमुख नेतृत्व-प्रधान मंच है. पूर्वी एशिया के रणनीतिक और भौगोलिक अभ्युदय में इस मंच ने महत्वपूर्ण भमिका निभाई है. इसमें 10 आसियान देशों के सदस्यों के अतिरिक्त भारत, चीन, जापान, कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, नयूजीलैंड, अमेरिका और रूस शामिल हैं.

 

India में शिशु मृत्यु दर में सुधार, जानें कौन सा राज्य सबसे बढ़िया

इस आंकड़ों के अनुसार, जहां केरल का शिशु मृत्यु दर (IMR) अमेरिका के बराबर है और मध्य प्रदेश का यमन या सूडान से भी बदतर है. चिंताजनक बात यह है कि सुधार में मंदी उन राज्यों में दर्ज की गई है, जिनका प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. हालांकि, बिहार अपवाद है.

भारत की शिशु मृत्यु दर अभी भी बांग्लादेश और नेपाल की तुलना में अधिक है, दोनों में ये 26 है लेकिन पाकिस्तान से बेहतर है. वहां शिशु मृत्यु दर 56 है. लगभग सभी राज्यों ने एक साल पहले की तुलना में शिशु मृत्यु दर में सुधार दिखाया है. साल 2009 और 2014 के बीच आईएमआर में 50 से 39 तक उल्लेखनीय सुधार हुआ था.

 

Zika virus in UP: उत्तर प्रदेश में मिला जीका वायरस का पहला केस, जानें इसके लक्षण

जीका एक मच्छर से फैलने वाला वायरस है जो एडीज एजिप्टी नाम की प्रजाति के मच्छर के काटने से फैलता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, एडीज मच्छर आमतौर पर दिन के दौरान काटते हैं. ये वही मच्छर है जो डेंगू, चिकनगुनिया फैलाता है.

हालांकि, ज्यादातर लोगों के लिए जीका वायरस का संक्रमण कोई गंभीर समस्या नहीं है, लेकिन ये प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए खासतौर से भ्रूण के लिए खतरनाक हो सकता है. सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल के अनुसार, जीका वायरस से मरीज की मौत होने की आशंका बहुत कम होती है.

 

Mullaperiyar dam issue: मुल्लापेरियार बांध मुद्दे को मैत्रीपूर्ण तरीके से सुलझाने हेतु प्रयास जारी

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने स्टालिन सरकार से कहा कि केरल के इडुक्की जिले में पेरियार नदी के तट पर स्थित बांध में जल स्तर 24 अक्टूबर रात 137.05 फीट को पार कर गया. विजयन ने अपने पत्र में कहा कि मौजूदा हालात को देखने से लगता है कि मूसलाधार बारिश तेज होने पर जलाशय का स्तर 142 फीट तक पहुंच सकता है.

उच्चतम न्यायालय ने 25 अक्टूबर 2021 को कहा कि पर्यवेक्षी समिति को एक सदी से अधिक पुराने मुल्लापेरियार बांध में अधिकतम जलस्तर पर एक ‘‘दृढ़ निर्णय’’ लेना चाहिए. शीर्ष अदालत ने यह बात तब कही, जब केरल में भारी बारिश के मद्देनजर इस मुद्दे को उसके समक्ष उठाया गया.

 

 

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News