टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 27 अक्टूबर 2021

Oct 27, 2021, 18:15 IST

Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 अक्टूबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Top Current Affairs Hindi 27 October 2021
Top Current Affairs Hindi 27 October 2021

Top Current Affairs Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 अक्टूबर 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

पहली बार हमारी आकाशगंगा के बाहर खोजा गया एक ग्रह: NASA

अबतक लगभग 5000 बाह्यग्रहों (Exoplanet) की खोज की जा चुकी है, लेकिन ये सभी हमारी मिल्की वे आकाशगंगा के भीतर स्थित हैं. ये बाह्यग्रहों (Exoplanet) हमारे ही सूर्य की परिक्रमा करते हैं. अभी तक हमारे वैज्ञानिकों को जितने भी बाह्यग्रहों की जानकारी मिली है.

इस ग्रह की खोज करने वाले वैज्ञानिकों ने यह स्वीकार किया है कि उन्हें अपने दावे को सही साबित करने के लिए और अधिक डेटा की जरूरत है. इस खोज से संबंधित रिसर्च पेपर को प्रसिद्ध साइंस जर्नल नेचर एस्ट्रोनॉमी में प्रकाशित किया गया है.

 

Mukhya Mantri Teerth Yatra Yojna: दिल्ली सरकार की नि:शुल्क तीर्थयात्रा योजना में अयोध्या शामिल, यहां पढ़ें सबकुछ

इस योजना के तहत अब दिल्ली के सभी बुजुर्ग मुफ्त में अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर पाएंगे. 27 अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में इस मसले पर फैसला किया गया है.

इस योजना के तहत 35,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने तीर्थयात्रा की है. तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्लीवासियों को वातानुकूलित रेलगाड़ियों से ले जाकर तीर्थ स्थलों पर वातानुकूलित होटलों में ठहराया जाता है. इसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाती है.

 

भारत सरकार ने दिव्यांग लोगों की सुगम हवाई यात्रा के लिए किए मसौदा दिशानिर्देश जारी

अभिनेत्री और नर्तकी सुधा चंद्रन ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अपनी आपबीती सुनाई थी कि, कैसे किसी भी हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान उन्हें हर बार अपने कृत्रिम अंग को हटाने के लिए बाध्य होना पड़ता है.

इन मसौदा दिशानिर्देशों में यह कहा गया है कि, जिन यात्रियों के पास इंसुलिन पंप, श्रवण यंत्र, कर्णावत प्रत्यारोपण, रीढ़ की हड्डी के विकास उत्तेजक और अस्थि-पंजर सहित बाहरी उपकरण हैं, उन्हें अब से एक्स-रे स्क्रीनिंग के लिए अपने अंगों/ उपकरणों को डिस्कनेक्ट नहीं करना होगा.

Pegasus Case: पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, एक्सपर्ट कमेटी करेगी जांच

पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Case) में सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण आदेश दिया है. इसमें कहा गया है कि पेगासस जासूसी मामले की जांच एक्सपर्ट कमेटी करेगी. इसे 8 हफ्ते में रिपोर्ट देनी है. कोर्ट ने इसकी जांच को एक्‍सपर्ट कमेटी के हवाले कर दिया है. कोर्ट की ओर से इस तरह का संकेत पहले ही दिया जा चुका था.

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में आरोप है कि केंद्र सरकार पेगासस स्पाइवेयर के जरिए नागरिकों की जासूसी करवा रहा है. इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायधीश एनवी रमन्‍ना कर रहे हैं. इस मामले में दायर एक याचिका में इसकी जांच कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की गई थी.

जलवायु परिवर्तन: UNEP उत्सर्जन गैप रिपोर्ट 2021, विनाशकारी तापमान वृद्धि की तरफ बढ़ती दुनिया

स्कॉटलैण्ड के ग्लासगो में यूएन के वार्षिक जलवायु सम्मेलन से कुछ ही दिन पहले जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया इस सदी में, वैश्विक तापमान में कम से कम 2.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की तरफ बढ़ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक़, देशों की संशोधित राष्ट्रीय जलवायु कार्रवाई योजनाओं से, पिछले संकल्पों की तुलना में वार्षिक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जनों में केवल 7.5 प्रतिशत की ही अतिरिक्त गिरावट होगी. 

रिपोर्ट के मुताबिक, ये नए संकल्प भी वैश्विक तापमान वृद्धि को पूर्व औद्योगिकीकरण काल से 1.5 डिग्री सेल्सियस पर रोकने के लिए जरूरी अतिरिक्त उत्सर्जन कटौती का केवल 14 प्रतिशत ही है. माना जाता है कि प्रत्येक देश अपने संकल्पों का अनुपालन करता है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार कई देशों की सरकारों ने अभी तक अपने अल्पकालिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए नीतियों या कानूनों को ही नहीं बनाया है.

 

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News