टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 02 मार्च 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से खेल मंत्रालय और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
खेल मंत्रालय ने 10 साल बाद जिम्नास्टिक महासंघ को मान्यता दी
खेल मंत्रालय ने साल 2011 में महासंघ में लड़ाई के कारण इसकी मान्यता रद कर दी थी. फिलहाल खेल मंत्रालय राष्ट्रीय खेल महासंघों को एक साल के आधार पर मान्यता दे रहा है. खेल मंत्रालय ने 31 दिसंबर 2021 तक तत्काल प्रभाव से जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया को राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता दे दी है.
मंत्रालय के एक अन्य आदेश में कहा गया कि जीएफआई के संविधान/एमओए को 2011 के खेल संहिता के प्रावधानों के तहत काम करना होगा. इसमें कहा गया कि जीएफआई को छह महीने के भीतर अपने संविधान में खेल संहिता के प्रावधानों का स्पष्ट रूप से पुष्टिकरण करने की आवश्यकता है.
इंस्टाग्राम पर 10 करोड़ फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने विराट कोहली
विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 100 मिलियन (10 करोड़) पहुंच गई है. इस आंकड़े पर पहुंचने वाले विराट कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. विराट कोहली की इस उपलब्धि पर उन्हें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी बधाई दी है. बता दें कि विराट कोहली लगातार इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं.
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप 50 की सूची में विराट कोहली एकमात्र भारतीय शख्स हैं. विराट कोहली का क्रेज भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में है. मौजूदा समय में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वालों की लिस्ट में विराट कोहली 23वें स्थान पर हैं.
DRDO के 'सिंधु नेत्र' सर्विलांस सैटेलाइट की अंतरिक्ष में तैनाती, जानें विस्तार से
इस सैटेलाइट के स्थापित होने से हिंद महासागर क्षेत्र में सैन्य युद्धपोत और मर्चेंट शिपिंग दोनों की गतिविधियों की निगरानी के साथ ही देश की निगरानी क्षमताओं को मदद मिलेगी. उपग्रह को इसरो के पीएसएलवी (ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान)-सी 51 (PSLV c51 ) का उपयोग करके लॉन्च किया गया.
डीआरडीओ द्वारा यह परियोजना उपग्रह इमेजिंग के माध्यम से संदिग्ध जहाजों की पहचान करने में मदद करेगी. डीआरडीओ का सिंधु नेत्र सैटेलाइट भारतीय समुद्री क्षेत्र में आने वाले हर तरह के मालवाहक, युद्धपोत, व्यापारिक जहाजों को ऑटोमेटिक पहचान लेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैरीटाइम इंडिया समिट -2021 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'भारतीय बंदरगाहों पर पहुंचने वाले जलपोतों और माल लेकर निकलने वाले जलपोतों के लिये प्रतीक्षा समय कम हुआ है. बंदरगाहों पर भंडारण सुविधाओं में निवेश किया जा रहा है. हम बंदरगाहों में निजी निवेश को प्रोत्साहन देंगे.
यह शिखर सम्मेलन अगले दशक के लिए भारत के समुद्री क्षेत्र के लिए एक रोडमैप की संकल्पना करेगा और भारत को वैश्विक समुद्री क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगा. कई देशों के प्रख्यात वक्ताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने और भारतीय समुद्री क्षेत्र में संभावित व्यापार अवसरों और निवेश की तलाश करने की सम्भावना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation