टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 15 जून 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारतीय नौसेना और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
95 फीसदी 'मेड इन इंडिया' होंगी भारत में बनने वाली पहली तीन पनडुब्बियां, जानें विस्तार से
सुरक्षा पर कैबिनेट समिति तीन परमाणु पनडुब्बियों के स्वदेशी निर्माण के लिए लगभग 50 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. इन पनडुब्बियों को विशाखापत्तनम में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा बनाया जाएगा. यह परियोजना अरिहंत श्रेणी की परियोजना से अलग है.
नौसेना और डीआरडीओ को इनमें से पहली तीन पनडुब्बियों के निर्माण को मंजूरी मिलेगी. इनके पास इस परियोजना के पूरा होने के बाद तीन और नावों के निर्माण का विकल्प होगा. भारतीय नौसेना का छह स्वदेशी परमाणु हमले वाली पनडुब्बियां रखने का प्रस्ताव कुछ प्रमुख रक्षा आधुनिकीकरण प्रस्तावों में से एक था.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग 2021: टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 टीम बनी न्यूजीलैंड, जानें भारत किस स्थान पर
भारत के खिलाफ 18 जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की. कुल अंकों के मामले में हालांकि न्यूजीलैंड भारत से पीछे है , उसके नाम 21 मैचों में कुल 2593 अंक है. न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही 22 वर्षो के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती.
सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड के अब 123 रेटिंग प्वाइंटस हो गए हैं जबकि भारत 121 प्वाइंटस के साथ दूसरे स्थान पर लुढ़क गया है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया 108 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड (107) और पाकिस्तान (94) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर है.
जानिए इस साल के G7 के शिखर सम्मलेन के बारे में यहां, भारत भी हुआ बतौर गेस्ट शामिल
यूके द्वारा आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में दुनिया के कुछ सबसे शक्तिशाली देशों - यूके, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका के नेता 11 जून से 13 जून, 2021 तक कार्बिस बे, कॉर्नवाल, यूके में मिले. इस G7 शिखर सम्मेलन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और दक्षिण कोरिया को इस वर्ष अतिथि देशों के तौर पर आमंत्रित किया गया.
यह सात देशों का समूह, जिसे G7 के नाम से भी जाना जाता है, एक अंतर-सरकारी मंच है जहां दुनिया की उन्नत अर्थव्यवस्थाएं और खुले समाज वैश्विक दबाव वाले मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक साथ मिलकर सम्मेलन करते हैं. ये सात सदस्यीय देश - यूके, यूएस, कनाडा, जापान, जर्मनी, फ्रांस और इटली हैं.
क्या है कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट, जानें डेल्टा प्लस से जुड़ी जरूरी बातें
वैज्ञानिकों का कहना है कि हाल ही में भारत में इस नए वैरिएंट के खिलाफ उपचार के लिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल को मान्यता दी गई है. यह दवा इस नए वैरिएंट के खिलाफ कारगर मानी जा रही है. हालांकि, कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप के अधिक संक्रामक होने के सुबूत नहीं मिले हैं.
मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज कॉकटेल एक दवा है, जो कोरोना के इलाज में प्रयोग की जाती है. हालांकि, इसका इलाज तब ही किया जाता है, जब मरीज की हालत बेहद क्रिटिकल स्टेज पर हो. इस दवा को फार्मा कंपनी सिप्ला और रोश इंडिया मिलकर बनाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation