टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 20 जुलाई 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से संयुक्त राष्ट्र और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
IOC ने वर्ष 2026 में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक का उम्मीदवारी बजट किया कम
आइओसी (IOC) ने एक बयान में यह कहा है कि, शीतकालीन ओलंपिक वर्ष 2026 के लिए उम्मीदवारी की प्रक्रिया के स्वतंत्र रूप से ऑडिट किए गए खातों से यह पता चलता है कि शीतकालीन ओलंपिक वर्ष 2022 के लिए पिछली प्रक्रिया के तहत लगभग 35 मिलियन अमेरिकी डॉलर की तुलना में, यह औसत बजट पांच मिलियन से कम था.
IOC ने इस बात का खुलासा किया है कि साझेदारी, लचीलेपन और ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ाने के लिए वर्ष 2026 की प्रक्रिया में पूरी तरह से सुधार किया गया था. इसकी शुरुआत एक साल के गैर-प्रतिबद्धता संवाद मंच से हुई, जिसके दौरान IOC ने सात इच्छुक शहरों और राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के साथ मिलकर काम किया.
UAE ने रचा इतिहास, पहला मंगल मिशन HOPE हुआ लॉन्च
यूएई की स्पेस एजेंसी का कहना है कि होप प्रोब सही तरीके से कार्य कर रही है और लॉन्चिंग के बाद से संकेत भेज रही है. वहीं संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने यूएई के इस मिशन की तारीफ करते हुए कहा है कि यूएई का मार्स मिशन पूरी दुनिया के लिए एक योगदान है. यह अरब का पहला अंतरग्रहीय मिशन है.
हालांकि, इस मार्स मिशन का मकसद इस लाल ग्रह के पर्यावरण और मौसम के बारे में सटीक जानकारी इकट्ठा करना है. 'होप' मिशन को अरब जगत में प्रेरणा के एक बहुत बड़े स्रोत के रूप में देखा जा रहा है. उम्मीद है कि इससे संयुक्त अरब अमीरात के नौजवानों और अरब दुनिया के बच्चों का विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ेगा.
अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण, पीएम मोदी को बुलाने की तैयारी
ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास की तारीख तय कर ली है. इसके लिए तीन अगस्त और पांच अगस्त की तारीख तय करने के बाद प्रस्ताव पीएमओ को भेजा गया. अब इस पर अंतिम फैसला पीएमओ लेगा. इसके साथ ही राम मंदिर के नक्शे में बदलाव का भी फैसला किया गया है.
ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूमि पूजन के लिए आमंत्रित करने का निर्णय लिया है और इसलिए, प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) से पुष्टि होने पर अंतिम तिथि की घोषणा की जाएगी. यह निर्णय 18 जुलाई को अयोध्या में ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक के दौरान लिया गया था.
ICC का नियम तोड़ने वाले पहले क्रिकेटर बने डॉम सिब्ले, गेंद पर लार का किया इस्तेमाल
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचो की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. कोरोना महामारी फैलने के बाद क्रिकेट पर लगे ब्रेक के बाद यह पहली इंटरनेशनल सीरीज है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की वजह से गेंद को चमकाने हेतु लार लगाने पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया है.
भारतीय स्पिन दिग्गज अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी जिसे लागू कर दिया गया था. आईसीसी के नियम के तहत खिलाड़ी गेंद पर सिर्फ पसीने का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation